कुष्ट एवं असहाय लोक सेवा समिति ने कराया निर्धन कन्या का विवाह

Social
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 19 जून। कुष्ट एवं असहाय लोक सेवा समिति द्वारा पंजाबी धर्मशाला ज्वालापुर में निर्धन परिवार की कन्या के विवाह के लिए घरेलू सामान व विवाह के दिन के लिए राशन सामग्री की व्यवस्था की गयी। अध्यक्ष नारायण आहूजा ने बताया कि संस्था के सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग से एकत्र करके लड़की की शादी के लिए बेड, गद्दे, फ्रिज, टीवी, कपडे, साडी, बर्तन, मिक्सी, पंखा, राशन का सामान व विवाह के लिए नगद धनराशि उपहार स्वरूप लड़की के माता पिता को भेंट की।  उसके उपरांत प्रतिमास 4 कुष्ट आश्रमों को वितरित होने वाली महीने भर की राशन सामग्री वितरित की गयी। इस कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान व समाज सेविका अन्नू कक्कड़ ने उपस्थित होकर संस्था के सदस्यों का उत्साह वर्धन किया व सेवा कार्य की सराहना की।

नीमा हरिद्वार एंड मेंबर भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉक्टर राजीव चौधरी द्वारा कोरोना संकट काल में सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र आदेश चौहान, विधायक रानीपुर व अन्नू कक्क्ड़ द्वारा प्रदान किये गए व डॉक्टर पवन सिंह होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा निशुल्क वितरित की गयी। कार्यक्रम सामाजिक दूरी का पूरा पूरा ध्यान रखते हुए संपन्न हुआ।

उपस्थित पदाधिकारी व सदस्यों में संस्था के चैयरमेन राकेश मल्होत्रा, सचिन अरोड़ा, दीपक सेठी, राजकुमार अरोड़ा, डॉक्टर पवन सिंह, कुंवर विक्की बाली, डा.राजीव चैधरी, विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, ओम प्रकाश विरमानी, प्रदीप सेठी, अनिरुद्र मिश्रा, डॉक्टर भविष्य कुमार, डॉक्टर अरुण चुघ, हन्नी कथूरिया, ओम पाहवा, तेजप्रकाश लाम्बा, राजकुमार अरोड़ा, सुमित पटपटिया, शुगर सिंह, गौतम गंभीर आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *