राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने बांटा राशन

Politics
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 19 जून। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जन्मदिन भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवानों के शहीद होने के कारण सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मेयर कैंप कार्यालय कृष्णा नगर में जरूरतमंदों को राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुष्ठ आश्रम पहुंचकर वहां रह रहे लोगों को फलों का वितरण भी किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि यदि आज देश कांग्रेस की नीतियों पर चलता तो आर्थिक व सामाजिक नुकसान नहीं झेलना पड़ता।

केंद्र सरकार की नीतियों के चलते लाखों उद्योग धंधे बंद हो गए हैं करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं। गरीब मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व राजीव शर्मा गौड़ ने कहा कि राहुल गांधी ने फरवरी में ही प्रधानमंत्री को अवगत करा दिया था कि कोरोनावायरस के उपाय शुरू कर दें। परंतु प्रधानमंत्री और उनकी पूरी टीम ने उनका मजाक उड़ाया। आखिर में जब बचाव के आदेश प्रधानमंत्री ने दिए जब तक कोरोनावायरस ने महामारी का रुप ले लिया। मेयर अनीता शर्मा तथा पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी ने हमेशा देश का साथ दिया। आखिर में भाजपा को उसी का अनुसरण करना पड़ा।

परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चौधरी व श्रमिक नेता राजवीर चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हमेशा प्रधानमंत्री मोदी व यूपी के सीएम योगी को कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रवासियों के लिए बसों का इंतजाम कर रही है। बसे भेजी गई परंतु 3 दिनों तक बसें बॉर्डर पर खड़ी रही। अपनी ईगो के कारण वह हंसी मजाक बनाकर उन बसों को वापस कर दिया गया तथा प्रवासियों को सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ा जिसमें तमाम लोगों की मृत्यु हुई। सभी कांग्रेसजनों ने अपने प्रिय नेता राहुल गांधी की लंबी आयु की मां गंगा से प्रार्थना की।

इस दौरान पूर्व विधायक रामयश सिंह, महेश प्रताप राणा, यशवंत सैनी, रवि कश्यप, शैलेन्द्र सिंह एडवोकेट, शुभम अग्रवाल, गुलबीर सिंह,जटाशंकर श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, प्रदीप आहूजा, सतीश कुमार, बीएस तेजियान, हाजी रफी खान, हाजी नईम कुरैशी, हाजी सहाबुउद्दीन, जफर अब्बासी, अनुज सिंह, राजीव भार्गव, तासीन अंसारी, नवेज अंसारी, नवीन, बलवंत, प्रदीप अग्रवाल, हरीश साहनी, नीलम शर्मा, गार्गी राय, बलराम राठौड़, सुनील कुमार, विशाल राठौड़, त्रिपाल शर्मा, संगम शर्मा, विरेन्द्र शर्मा, सत्येंद्र वर्मा, मनीराम बागड़ी, जगदीप असवाल, शिवा जोशी, मनोज जाटव, नकुल माहेश्वरी, सत्येंद्र वशिष्ठ, गोविंद सिंह बिष्ट, नरेश सेमवाल, अमित चौहान, सोनू शर्मा, संदीप अग्रवाल, मनजीत नौटियाल, मोहन सिंह राणा आदि कई कार्यकर्ता मौज्ूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *