संतान प्राप्ति के लिए स्कंदमाता की आराधना लाभकारी- भक्त दुर्गादास

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 6 अप्रैल। भूपतवाला स्थित लाल माता मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर चल रहे माता के विशेष अनुष्ठान में पांचवें दिन विशेष आरती व कन्या पूजन किया गया। मां दुर्गा के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता का पूजन यजमान गंगा माता चैरिटेबल ट्रस्ट आई हॉस्पिटल के चेयरमैन राज कुमार गोयल, सचिव सुरेश गोयल ने किया। पूजन मंदिर के पुजारी हेमंत थपलियाल व हीरा बल्लभ जोशी ने कराया।

मंदिर के संचालक दुर्गादास ने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि स्कंदमाता की आराधना करने से भक्तों की समस्त प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। संतान प्राप्ति के लिए स्कंदमाता की आराधना करना लाभकारी माना गया है। माता को लाल रंग प्रिय है। इसलिए इनकी आराधना में लाल रंग के पुष्प अवश्य अर्पित करने चाहिए। माता अपने भक्तों के प्रति अति उदार भाव रखती हैं और हर हाल में भक्तों की कामना पूरी करती हैं। विशेष पूजन अर्चन के बाद आरती हुई और देवी स्वरूप कन्याओं के चरण धोकर कन्याओं का पूजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *