लाॅकडाऊन का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरे अधिकारी

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

सुबह सात से दस बजे तक लोगों ने खरीदा जरूरत का सामान

हरिद्वार, 24 मार्च। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लाॅकडाऊन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन तत्परता से जुटा हुआ है। बुधवार को एसएसपी सी.रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. सहित तमाम अधिकारी सड़कों पर उतरे। अधिकारियों ने हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, सभी प्रमुख चैराहों सहित तमाम स्थलों का निरीक्षण किया। लोगों को राशन, सब्जी, दूध आदि जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराने के इंतजामों का भी जायजा लिया। कई जगह लाॅकडाऊन के दौरान सड़कों पर घूम रहे लोगों को समझाते हुए सहयोग की अपील की गयी। सड़कों पर रहने वाले भिक्षुओं व अन्य लोगों को भोजन भी वितरित कराया गया।

लाॅकडाऊन के दौरान सुबह सात बजे से दस बजे तक जरूरी सामान की दुकानें खोली गयी। इस दौरान लोगों ने जरूरत का सामान खरीदा। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सभी से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता सबसे बेहतर उपाय है। बिना वजह घरों से बाहर ना निकलें। प्रशासन का सहयोग करें। बुधवार को पुलिस की सख्ती के चलते लाॅकडाऊन का खासा असर देखने को मिला। बिना वजह घरों से बाहर निकले लोगों को पुलिस प्रशासन ने समझा बुझाकर वापस भेजा। कई स्थानों पर सख्ती भी करनी पड़ी। हरकी पैड़ी सहित तमाम इलाके सुनसान रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *