श्री दक्षिण काली मंदिर की और से बांटे गए माॅस्क, ग्लब्स व सेनेटाइजर

Politics
Spread the love

राकेश वालिया

गरीबों की मदद के लिए खाद्यान्न भी किया जाएगा वितरित

नवरात्रों में घरों मे रहकर ही भगवती की आराधना करें श्रद्धालु-स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी

हरिद्वार, 24 मार्च। कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के सरकारी प्रयासों के बीच धार्मिक संस्थाएं भी सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। मंगलवार को श्री दक्षिण काली मंदिर की और से लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए 1 हजार माॅस्क, 1 हजार ग्लब्स व 1 हजार सेनेटाइजर की शीशीयां वितरित की गयी। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर म.म. स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने लोगों की मदद के लिए खाद्यान्न वितरित करने की भी घोषणा की है। मंदिर परिसर में मौजूद सभी लोगों को माॅस्क व सेनेटाइजर दिए गए। इस दौरान म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि कोरोना वायरस के रूप में आयी आपदा से पूरी दुनिया प्रभावित हुई है।

संकट की इस घड़ी में सभी को आगे आकर मदद करनी चाहिए। आर्थिक रूप से समर्थ लोगों को माॅस्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर व खाद्यान्न वितरित कर गरीबों की मदद करनी चाहिए। श्री दक्षिण काली पीठ की और से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की मदद के लिए जल्द ही खाद्यान्न के पैकेट जिसमें आटा, दाल, चावल, चीनी, नमक, तेल आदि होंगे के पैकेट प्रशासन के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। प्रत्येक घर में नौ दिनों तक मां भगवती विराजमान रहेंगी। मां काली व मां भगवती की कृपा से कोरोना से उपजा संकट जल्द दूर होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि नवरात्र में भी मंदिरों में ना आएं घरों में रहकर ही मां भगवती की आराधना करें।

कोरोना वारयर के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए किए जा रहे सरकारी प्रयासों में सहयोग करें। सजगता, सावधानी बरतें सरकार व चिकित्सकों को निर्देशों का पालन करें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। खुद भी इस संक्रमण से बचें और अपने परिवार को भी बचाएं। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि किसी भी तरह के संक्रमण से बचाव में स्वच्छ प्राकृतिक वातावरण बेहद जरूरी है। उत्तराखण्ड का बेहतर पर्यावरणीय वातावरण भी इस वायरस से बचाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। लोगों को जागरूक करने में मीडिया की भूमिका की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के प्रति लोगों को जागरूक करने में मीडिया बड़ी भूमिका निभा रहा है। मीडिया के प्रयासों से लोगों में जागरूकता बढ़ी है। अधिकांश लोग वायरस संक्रमण का फैलाव रोकने में सहयोग कर रहे हैं। इस दौरान स्वामी राधाकांताचार्य, स्वामी अनुरागी महाराज, पंडित शिवकुमार शर्मा, आचार्य पवनदत्त मिश्र, पंडित प्रमोद पाण्डे, पंडित विवेकानंद ब्रह्मचारी, अंकुश शुक्ला, सागर ओझा, अनुराग वाजपेयी, अनुज दुबे, रामसिंह, अनिल कुमार सिंह, अनूप भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *