लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भीक पत्रकारिता की जरूरत-राकेश वालिया

Haridwar News
Spread the love

विक्की सैनी

हरिद्वार, 30 मई। जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने पत्रकारों को ’हिन्दी पत्रकारिता दिवस’ की बधाई देते हुये कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया और अन्य आधुनिक सूचना तकनीकी आदि के बावजूद हिन्दी पत्रकारिता की अपनी प्रासंगिकता है। उन्होने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनायें रखने के लिये साफ सुथरी और निर्भीक पत्रकारिता की जरूरत है। राकेश वालिया ने कहा कि कोरोना संकट के समय पत्रकार जगत के सभी वाॅरियर्स ने अपनी लेेखनी से देश के दर्द को, गरीब और मजदूरों की वेदना को, कोरोना वाॅरियर्स के साहस को, कोरोना के प्रति जागरूकता को और अद्भुत ढंग से जनता के सामने रखा और आज भी अपनी और अपने परिवार की परवाह न करते हुये कार्य कर रहे हंै।

वास्तव में यह निर्भिक और निडर पत्रकारिता का उत्कृष्ट उदाहरण है। महामंत्री अनिल बिष्ट व उपाध्यक्ष मोहन राजा तथा प्रवक्ता विक्की सैनी ने कहा कि पत्रकार की कलम और शब्दों में अपार क्षमता होती है। देशवासी उस पर विश्वास करते है अतः समाचारों और आंकड़ों में प्रामाणिकता और प्रासंगिकता अवश्य होनी चाहिये।

पत्रकारिता में नैतिक सिद्धान्तों, बौद्धिक संपदा, ज्ञान, कौशल और विशिष्ट मानकों का होना नितांत आवश्यक है। पत्रकारिता में निष्पक्षता, सिद्धान्तों के प्रति तटस्थता तथा तथ्यों के प्रस्तुतीकरण में प्रामाणिकता हो। आज देश को पारदर्शी पत्रकारिता की जरूरत है जो कि तथ्यों को विषलेषण व्यक्तिगत और व्यक्तिविशेष के लिये नहीं बल्कि देश व समाज के हित और सुरक्षा के लिये करे। मनोज कश्यप, नरेंद्र प्रधान, राजेश कुमार, फकीरा खान, निशांत चैधरी, अंजू कश्यप, सनोज कश्यप, अमरीश, मुमताज आलम आदि ने भी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *