शिक्षा करती है सफलता व समृद्धि का मार्ग प्रशस्त : मदन कौशिक

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला, मोहनानन्द आश्रम भीमगोडा, हरिद्वार का प्रथम वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोहपूर्वक हुआ आयोजित
हरिद्वार, 17 दिसम्बर। हमारे जीवन में शिक्षा अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान रखती है। शिक्षा से ही सफलता व समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। यह विचार विधायक मदन कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला, मोहनानन्द आश्रम भीमगोडा, हरिद्वार के प्रथम वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता था। उत्तरी हरिद्वार की पीड़ा को महसूस करते हुए भाजपा सरकार ने राजकीय महाविद्यालय की सौगात दी। शिक्षा के उच्च स्तर व बेहतरीन शिक्षक व स्टाफ के चलते प्रथम वर्ष में ही राजकीय महाविद्यालय में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं का प्रवेश होना महाविद्यालय की सफलता का प्रतीक है। उन्हांेने कहा कि शीघ्र ही भूमि आवंटित करवाकर राजकीय महाविद्यालय के स्थायी भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया जायेगा।
समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना मील का पत्थर साबित होगी। बीए, बी.कॉम. व बीएससी तीनों फेकल्टी का एक ही स्थान पर होने से उत्तरी हरिद्वार के बच्चों को अब दूर नहीं भटकना पड़ता है। उन्हें बेहतर शिक्षा अपने घर के पास ही उपलब्ध हो रही है। यही नहीं कनखल, ज्वालापुर, रायवाला, ऋषिकेश के बच्चे भी महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शीघ्र नगर निगम हरिद्वार के पारित प्रस्ताव के अनुरूप महाविद्यालय को भूमि आवंटित करवायी जायेगी जिससे स्थायी भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो सके

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शुक्ल ने प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह राजकीय महाविद्यालय विधायक मदन कौशिक के अथक प्रयासों से संचालित हो रहा है। राजकीय महाविद्यालय की स्थापना व अस्थायी संचालन में विधायक मदन कौशिक व भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भविष्य में इन लोगों के प्रयास से स्थायी भवन भी मूर्तरूप लेगा। प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शुक्ल ने विधायक मदन कौशिक के समक्ष सीमित संसाधनों से नवसृजित महाविद्यालय में आ रही परेशानियों से अवगत कराते हुए एनएसएस व एनसीसी प्रारम्भ करने में सहयोग का आवाह्न किया।
पुरस्कारण वितरण समारोह में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बीए प्रथम वर्ष खुशबू व बी.कॉम. प्रथम वर्ष में हिमांशु थपिलयाल को पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ अनुशासित छात्र का पुरस्कार बीए प्रथम वर्ष के समीर चौहान को दिया गया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक लघु नाटिका बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर कार्यकम का संचालन डॉ. सकुंज राजपूत व अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शुक्ल ने की। डॉ. अमित शर्मा ने सभी गणमान्यजनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. युवराज, डॉ. अजय उनियाल, डॉ. भगवती प्रसाद पुरोहित, डॉ. रूबी तब्बसुम, डॉ. किरन त्रिपाठी, डॉ. स्मिता बसेडा, डॉ. प्रीतम कुमारी, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. संकुज राजपूत, डॉ. अर्चना रानी, डा. प्रमिला विश्वास, डॉ. रूबी ममगाई, डॉ. आराधना सक्सेना, डॉ. अमित शर्मा, आदित्य गौड़, प्रशांत कुमार, जगदीश प्रसाद गिरि, गौरव गिरि, शंकरदत्त पाठक, धीरज पचभईया, दीपांशु विद्यार्थी, विमल त्यागी, डॉ. सत्येन्द्र कुमार समेत अनेक शिक्षकगण व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *