प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी भाजपा-मजाहिर हसन

Politics
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 30 मार्च। ज्वालापुर के वार्ड 36 के मोहल्ला कैतवाड़ा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मजाहिर हसन के आवास पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मजाहिर हसन ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कैबिनेट मंत्री पद पर रहते हुए कई विकास योजनाओं की सौगात हरिद्वार को दी। जिनका लाभ क्षेत्रीय जनता को मिल रहा है। वार्ड की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण में भी पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने निर्णायक भूमिका निभायी।

बिजली, पानी, सीवर आदि समस्याओं का निदान किया गया। मंत्री मदन कौशिक द्वारा प्रस्तावित योजनाओं पर तेजी के साथ काम किया जा रहा है। मजाहिर हसन ने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के संयोजन में आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। कार्यकर्ता आमजन को पार्टी की रीति नीतियों से अवगत कराने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जनाधार लगातार कम हो रहा हैं। कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं हैं। युवाओं का कांग्रेस पार्टी से मोहभंग हो चुका है।

भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर युवा वर्ग पार्टी से जुड़ रहा है। मजाहिर हसन ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को पटरी पर नहीं ला पा रही है। वार्डो मे गंदगी के ढेर लगे है। नियमित सफाई नही हो रही है। गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैलने की सम्भावना बनी हुई है। कोरोना संक्रमण के दौर में संक्रामक रोग फैलने से समस्याएं बढ़ सकती हैं। लेकिन मेयर अनिता शर्मा वार्डो की सम्मस्याओं से अनजान बनी है। खुशनसीब मलिक ने कहा कि मेयर व नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते कैतवाड़ा मे गंदगी बढने से लोगो का बुरा हाल हो रहा है। नियमित सफाई नहीं होने की वजह से चारों और गंदगी का आलम है। बार बार मांग करने के बाद भी अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती नहीं की जा रही है।

बैठक में वसीम हुसैन, दिलशाद, नाजिम, मुस्तकीम, कासिम, शाकिर मलिक, चांद पीरजी, मनव्वर, शमीम चैधरी, शाहनवाज, अफजल, हुसैन मलिक, दिलशाद मलिक, मंजूर अंसारी, शाहबाज हसन, साहिल मलिक, मंजूर हसन, तौफीक अंसारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *