जगजीतपुर वासियों ने की नियमित सफाई व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने की मांग

Haridwar News
Spread the love


गौरव रसिक

हरिद्वार, 30 मार्च। जगजीतपुर वार्ड 55 के निवासियों ने साफ सफाई और क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं को छिड़काव कराने की मांग की है। इस दौरान लोगों ने नगर निगम प्रशासन की ढिलाई पर रोष भी जताया। कार्तिक कश्यप ने कहा कि गर्मियां शुरू हो गयी हैं। कोरोना का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है। लेकिन वार्ड में नियमित साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। सड़को का कूड़ा भी नियमित रूप से नहीं उठाया जा रहा है।

गंदगी के चलते मक्खी, मच्छर पनप रहे हैं। होली पर्व के बाद वृहद स्तर से सफाई अभियान चलाया जाना चाहिए था। लेकिन जगजीतपुर गंदगी का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। कार्तिक कश्यप ने कहा कि नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द वार्ड की समस्या का समाधान किया जाना चाहिए। वरना क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

धर्मवीर व संजय कश्यप ने कहा कि सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। जनहित को देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों को वार्ड की समस्याओं का संज्ञान लेतेे हुए कीटनाशक दवाओं को छिड़काव कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि वार्ड में सफाई कर्मियों की कमी के चलते सड़कों व नालियों की नियमित सफाई नहीं हो पाती है। कुंभ मेला प्रारम्भ हो चुका है। लेकिन नगर निगम सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की कोई रणनीति नहीं अपना रहा है। जनप्रतिनिधि भी वार्ड की समस्याओं पर मौन साधे हुए हैं। नगर निगम के अधिकारियों को जगजीतपुर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए क्षेत्र का स्वंय जायजा लेना चाहिए। जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। नालियां टूटी हुई हैं। जिन कारणों से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नाराजगी जताने वालों में अमित कश्यप, रोहित कश्यप, विपिन, राहुल, राकेश, विशाल, अजय आदि शमिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *