महानगर कांग्रेस सेवा दल ने दिया आबकारी अधिकारी को ज्ञापन

Politics
Spread the love

तनवीर


जहरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान करने की मांग की
हरिद्वार, 5 नवम्बर। महानगर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्य संगठक मोनिक धवन के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान मोनिक धवन ने कहा कि जहरीली शराब से कई मौते होंने के बावजूद अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों पर लगाम नहीं लग पा रही है। मोनिक धवन ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जहरीली शराब बेचने पर फांसी और आजीवन कारावास व 50 लाख रूपए जुर्माने की सजा का प्रावधान किया है।

उत्तराखण्ड सरकार को भी जहरीली शराब बनाने वालो के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान करना चाहिए। इसके लिए आबकारी कानून में संशोधन किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में प्रवीण मिश्रा, मंजू रानी, लक्ष्मी मिश्रा, अमित एडवोकेट, मनोहर भट्ट, हरजीत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *