एक शाम शहीदों के नाम एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया

Politics
Spread the love

तनवीर


वीर शहीदों के बलिदानों को हमेशा याद रखा जाएगा-महेश प्रताप राणा
हरिद्वार, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कांग्रेस की और से शिवालिक नगर मेंएक शाम शहीदों के नाम एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कांग्रेस प्रदेश महासचिव महेश प्रताप राणा के शिवालिक नगर स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने देश भक्ति गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में देश की आजादी में शहीदों के योगदान को नमन किया।

कार्यक्रम में बुजुर्गो को सम्मानित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदानों से ही आजादी मिली है। उनके पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र को उन्नति की और अग्रसर करें। युवा पीढ़ी देश के प्रति सहानुभूति रखते हुए देश को आगे बढ़ाने में योगदान दे। महान शहीदों के बलिदानों को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने सम्मान समारोह में पहुंचे सभी अतिथीयों का आभार व्यक्त किया। प्रदेश महासचिव महेश प्रताप राणा ने कहा कि देश को आजाद कराने में वीर शहीदों के बलिदानों को हमेशा याद रखा जाएगा। देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को शत शत नमन।

उनहोंने कहा कि राष्ट्र की मजबूती में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। देश भक्ति का जज्बा सभी में हो। वीर शहीदों के बलिदानों की गाथाओं का प्रचार प्रसार अवश्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के मार्गदर्शन में ही समाज का उत्थान होता है। उन्होंने भेल से रिटायर कर्मचारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे समाजसेवियों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्रमिक नेता राजवीर सिंह चैहान ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शहीदों के नाम एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह प्रशसंनीय है। ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाने चाहिए। देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को हमेशा स्मरण किया जाएगा

। भेल से रिटायर कर्मचारी अधिकारियों में नंदलाल, शशीराम, एके शाह, एके चैधरी, रामलीला सुमन, रामप्रकाश, ब्रह्मपाल सिंह एवं मनीराम बागड़ी, सीपी सिंह, अंबिका पांडे, अशोक उपाध्याय, बीएस तेजियान, राकेश राजपूत, पीएल कपिल, कैलाश प्रधान, सत्यपाल शास्त्री, ओपी चौहान, जीएस तोमर, डीडी सरीन, सत्येंद्र वमार्, आरएस बघेल, एमपी सिंह, रंजीत पांडे, अमित नौटियाल, ब्लॉक अध्यक्ष शिवालिक नगर भूषण सिंह, गुरबख्श सिंह, जसवंत सैनी, मोहन राणा, कमलजीत रोहिल्ला, राजेंद्र श्रीवास्तव, आरएमएस थापा, सुगर सिंह यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *