मेयर ने कराया दवाईयों का छिड़काव

Politics
Spread the love

Love sharma

हरिद्वार, 20 मार्च। शहर को कॉरोना और अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए मेयर अनिता शर्मा ने दवाई का छिड़काव करवाया। इस दौरान मेयर ने स्वयं भी छिड़काव किया। भीमगोड़ा क्षेत्र में बाजार और कॉलोनियों में दवाई छिड़काव के दौरान उन्होंने कहा कि कॉरोना वाइरस ने पूरे देश को अपनी चपेट में लिया हुआ है। इससे कोई भी प्रदेश और शहर नहीं बच रहा। इस महामारी का कोई इलाज नहीं होने के कारण लोगो में दहशत बनी हुई है। जनता को जागरूक करके ही बचाया जा सकता है। नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है।

इस बीमारी से बचने के लिए बार बार साबुन से हाथों को अच्छी तरह से धोएं। एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाए। जितना अधिक हो घर पर रहे। कोई बहुत जरुरी कार्य हो तभी घर से निकले। किसी को बुखार, खांसी हो तो चिकित्सक के पास जाकर जांच करवाएं। पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि क्षेत्र में दवाई का अधिक से अधिक छिड़काव किया जा रहा है। जिससे लोगों को कॉरोना जैसी घातक बीमारी से बचाया जाए। इस अवसर पर पूर्व सभासद अशोक शर्मा, शिवम गोस्वामी, रवि कश्यप, अनुजः कुमार, वेदांत उपाध्याय, अंशुल बाला, प्रशांत शर्मा आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *