विधायक सुरेश राठौड़ ने लोगों को बांटे मास्क व सेनेटाइजर

Politics
Spread the love

हरिद्वार, 20 मार्च। कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाव के लिए भूपतवाला की दीपिका इंडेन गॅस सर्विस ने अपने सभी कर्मचारियों ओर आसपास के व्यापारियों को निशुल्क मास्क ओर सेनेटाइजर वितरित करते हुए लोगो को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न आने की अपील की। वितरण कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च ो जनता से घरों में रहने की अपील की है। जिसका सभी लोगो ने समर्थन किया है। उन्होने बताया कि वर्तमान में जहां एक ओर हर तरफ इस गंभीर स्थिति को देखते हुए लोगो में मास्क ओर सेनेटाइजर खरीदने की होड मची हुई है। वही दूसरी ओर खुद पीएम ने अपील की है की वे किसी भी वस्तू का भंडारण न करें।

राठौर ने बताया की हमारे चिकित्सक बंधु इस बात के लिए हर संभव प्रयास कर रहें है कि इस बीमारी से कैसे निपटा जाए। सभी लोग रविवार की शाम 5 बजे अपने घरों की खिड़कीयों व दरवाजे पर खड़े होकर वर्तमान हालातों ओर एसी स्थिति में भी राष्ट्र ओर समाज की सेवा कर रहें कर्मियों का ताली बजाकर उन्हे धन्यवाद कहे और उनका उत्साहवर्धन करें। एजेंसी के प्रबन्धक विपिन कुमार शर्मा ने बताया की गैस एजेंसी के कामचारी हर हाल में लोगो को गॅस आपूर्ति का ध्यान रखते हैं। कर्मचारी सर्दी गर्मी बारिश सहित ऐसी गंभीर स्थिति में भी लोगो की सेवा करते है।  उन्हे संक्रामण से बचना ओर अधिक जरूरी हो जाता है। इस दौरान राजेश शर्मा, अशोक, दीपक, हिमांशु सरीन, आशीष शर्मा, रमेश सरीन, मंधाता गिरि, सुरेश कुमार, शोभित गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *