मालवीय जंयती पर हरकी पैड़ी पर किया भजन संध्या का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका


सरोद बाबा व गायकी माता द्वारा प्रस्तुत भगवान शिव व मां गंगा को समर्पित भजन सुनकर झूमे श्रद्धालु
हरिद्वार
, 25 दिसम्बर। भारत रत्न एवं समाज सुधारक पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर हरकी पैड़ी पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कोलकाता के म्यूजिक मेडिटेशन प्रोजेक्ट द्वारा विभिन्न रागो की जुगलबंदी के भक्ति भावना से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत किए गए। हरकी पैड़ी पर गंगा आरती से पहले आयोजित की गयी भजन संध्या में कोलकाता से आए भजन गायक सरोद बाबा व गायकी माता द्वारा सुर संगीत की जुगलबंदी के साथ प्रस्तुत शिव भक्ति ओतप्रोत व मां गंगा को समर्पित भजनों का श्रवण कर विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो गए।

भजन गायक सरोद बाबा व गायकी माता ने बताया कि वे 2019 में भारत सरकार की उन्हें से उन्हें अफगानिस्तान के काबुल शहर में इंडियन एंबेसी तथा अफगानिस्तान इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ म्यूजिक में कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें हरिद्वार व मां गंगा से विशेष लगाव है। हरिद्वार आकर उन्हें अलग ही आध्यात्मिक अनुभूति का अहसास होता है। उनकी इच्छा है कि वे सदैव मां गंगा के चरणों में भजन प्रस्तुति देते रहें।
गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा एवं महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने भजन गायक सरोद बाबा व गायकी माता का स्वागत करते हुए कहा कि देश की आध्यात्मिक राजधानी होने के नाते हरिद्वार में हरकी पैड़ी से हमेशा ही आध्यात्मिक संदेश प्रसारित हुआ है। सरोद बाबा व गायकी माता द्वारा भगवान शिव व मां गंगा को समर्पित भजनों का श्रवण कर श्रद्धालुओं ने भक्ति का रसपान किया।

उन्होंने सभी को मालवीय जयंती की बधाई देते हुए पंडित मदन मोहन मालवीय के आदर्शो को अपनाने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, सिद्धार्थ चक्रपाणि, नितिन गौतम, गोपाल प्रधान, वीरेंद्र कौशिक, शैलेंद्र मोहन, देवेंद्र कौशिक, आशीष मारवाड़ी, यतींद्र सिखोला, सुमित श्रीकुंज, आशीष गुप्ता, संजय बंसल, वंश गोयल, परीक्षित कौशिक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *