मंदिर, मस्जिद गुरूद्वारे भी रहे बंद के असर मे हरकी पैडी पर सुनसानी रही, हाईवे पर नही चले वाहन

Politics
Spread the love

हरिद्वार, 22 मार्च। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रविवार को देश व्यापी जनता कफर्यू मे देश के नागरिकों से की गई अपील का असर धर्मनगरी मे भी देखने को मिला। हरकी पैडी से लेकर उपनगरी ज्वालापुर की सडकों पर सुनसानी छाई रही। मुख्य बाजार बंद रहें धर्मनगरी की जनता ने भी बंद का सर्मथन खुले दिल से किया। देश हित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का प्रचार प्रसार भी जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाना जनता कफर्यू की सफलता का मुख्य कारण भी रहा। सुबह से ही लोग अपने घरो मे रहे जनता बंद के चलते हरकी पैडी पर श्रद्वालुओं नही पहुॅचे गंगा घाटो पर सुनसानी छाई रही जबकि दक्षेष्वर, मनसा देवी,चंडी देवी, मंदिरों पर भी सन्नाटा पसरा रहा।

कटारा बाजार की दुकानें बंद

ज्वालापुर की जुमा मस्जिद से लेकर तमाम इबादत गाह पर असर देखने को मिला गुरूद्वारा प्रबंधको द्वारा भी बंद का पालन किया गया। चौबीस घंटे लोगों की भीड से गुलजार रहने वाले बाजारों मे सन्नाटा पसरा रहा। सडको पर छोटे बडे वाहनो की आवाजाही भी नही हुई। हाईवे पर भी वाहन नही दौडे जनता बंद के दौरान चौराहो,सडकों पर मात्र पुलिसकर्मी ही दिखाई दिए।

सुनसान पड़ा हाईवे मार्ग


सभी वर्गो ने किया बंद का सर्मथन
व्यापारियों के साथ साथ आमजन मानस ने भी बंद को सफल बनाने मे अपना सहयोग प्रदान किया देश पर आ रहे संकट को समाप्त करने के इस अभियान मे श्रमिकों ने अपनी दैनिक मजदूरी को छोडते हुए बंद की सफलता मे अपना सहयोग दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *