सामाजिक संगठनों ने किया मंसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी का अभिनन्दन

Dharm
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 21 मई। तीर्थनगरी हरिद्वार में कोरोना महामारी के इस दौर में हरिद्वार की ही नहीं अपितु सम्पूर्ण जनपद में गरीबों, असहायों को राशन वितरण करने में अभूतपूर्व योगदान देने वाली मां मंसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी का श्री रामलीला समिति भूपतवाला, मां भागीरथी व्यापार मण्डल, गोविन्द कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट, शहर व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगणों ने शाॅल, माला पहनाकर अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनित जौली, श्री रामलीला समिति भूपतवाला के महामंत्री अमित गुप्ता, मां भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कमल बृजवासी, महामंत्री राजीव पाराशर, प्रदीप कालरा, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता एवं गोविन्द कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के संरक्षण संजय वर्मा, कोषाध्यक्ष गगन नामदेव ने मंसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी का सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि इस महामारी के दौर में मंसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े ने अपनी परम्पराओं को संरक्षित रखते हुए जो मानवीय योगदान दिया उसके लिए समस्त जनपद हरिद्वार निरंजनी अखाड़े और मंसा देवी मंदिर ट्रस्ट का सदैव ऋणी रहेगा। श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े की यह परम्परा रही है कि जब कभी भी देश में आपात स्थिति होती है तब यह अखाड़ा राष्ट्रहित में सबसे आगे खड़ा रहता है।

श्री रामलीला समिति भूपतवाला के महामंत्री अमित गुप्ता व गोविन्द कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के संरक्षण संजय वर्मा ने मंसा देवी मंदिर ट्रस्ट का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संत समाज ईश्वर स्वरूप के समान है और महंत रविन्द्र पुरी ने इस आपदा के समय में धर्म सम्प्रदाय, जाति से ऊपर उठकर मानव मात्र को राहत देने का कार्य किया है जिसके लिए मंसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं निरंजनी अखाड़े की जितनी प्रशंसा की जाएं वह कम है। इस अवसर पर एसएमजेएन डिग्री काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. सुनील बत्रा, पुरूषोत्तम शर्मा, रूपेश शर्मा, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, रवि सागर आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *