पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में श्री स्वामीनारायण आश्रम ने 250 जरूरतमंदों में की राशन किट वितरित

Social
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 21 मई। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्रीस्वामी नारायण आश्रम ने भूपतवाला में निवास करने वाले 250 जरूरतमंद परिवारों को आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीस्वामी हरि बल्लभदास शास्त्री महाराज की प्रेरणा और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के आग्रह पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आश्रम के संचालक श्रीस्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज की अध्यक्षता में जरूरतमंदों को राशन वितरित किया।

इस अवसर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में लम्बे लाॅकडाउन में जब सभी सामाजिक संगठनों ने अन्न क्षेत्र व राशन वितरण का कार्य समाप्त कर दिया है ऐसे में श्री स्वामीनारायण आश्रम से 250 परिवारों को राशन वितरित कर मानव सेवा की मिसाल कायम की है। उन्हांेने कहा कि श्री स्वामी नारायण आश्रम विश्व में फैली हुई एक प्रतिष्ठित धार्मिक एवं सामाजिक संस्था है जो धर्म प्रचार के साथ ही सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

इस आपदा की घड़ी में जरूरतमंदों को राशन वितरण करना एक सच्चा मानवीय कार्य है। श्री स्वामी नारायण आश्रम के संचालक स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री महाराज ने कहा कि दरिद्र नारायण की सेवा ही सच्ची ईश्वर आराधना है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की प्रेरणा और परम पूज्य गुरूदेव श्रीस्वामि हरिबल्लभदास महाराज की आज्ञा से जरूरतमंदांे को आटा, दाल, चावल, घी, तेल, चीनी और मसालों से भरी हुई 250 किट वितरित की गयी। उन्होंने ने बताया कि संस्था समय≤ पर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करती रही है। इस पुण्य के कार्य में सौराष्ट्र लेवा पटेल समाज के अध्यक्ष एवं गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री जयेश भाई रादडिया, डी.के. सखिया के सहयोग से जरूरतमंदों को राशन का प्रबन्ध किया गया। उन्होंने बताया कि समाजसेवा के क्षेत्र में संस्था अग्रणी भूमिका अदा करती रही है।

केदारनाथ आपदा के समय भी संस्था ने बढ़-चढ़ कर कार्य किये थे। राष्ट्रीय आपदा और शांतिकाल में सदैव संस्था अग्रणी रही है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी व समाजसेवी संजय वर्मा ने कहा कि यह श्री स्वामीनारायण संस्था की सराहनीय पहल है। इस अवसर पर कोठारी जयेन्द्र स्वरुप, योगेश भगत, स्वामी धर्मानंदन, लीलाधर शास्त्री, पीआरओ मोहित कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र तिवारी, एडवोकेट अरविंद शर्मा, नीरज शर्मा, अनुपम त्यागी, विशाल गुप्ता, सुखेन्द्र तोमर, समाजसेवी संजय वर्मा, विकल राठी, दिनेश शर्मा, विनोद पाठक, रूपेश शर्मा, राज कुमार, सोनू शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *