भक्तों के कष्ट दूर कर वैभव व सुख समृद्धि प्रदान करती है माता वैष्णो देवी-स्वामी आदि योगी

Crime
Spread the love

राकेश वालिया


हरिद्वार, 30 मार्च। श्री सिद्ध पीठ वैष्णों देवी गुफा वाले मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष अनुष्ठान के समापन पर 51 कन्याओं का पूजन कर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विद्यापीठ के परमाध्यक्ष स्वामी आदि योगी महाराज ने कहा कि नवरात्र सनातन संस्कृति में मनाए जाने वाले धार्मिक उत्सवों में महत्वपूर्ण उत्सव हैं। नवरात्रों के दौरान की जाने वाली आराधना से प्रसन्न होकर माता वैष्णा देवी भक्तों के समस्त कष्टों को दूर कर वैभव व सुख समृद्धि प्रदान करती हैं। सभी को नवरात्र के नौ दिनों में विधि विधान से मां वैष्णों देवी की पूजा अर्चना करनी चाहिए।

श्री सिद्ध पीठ वैष्णों देवी गुफा वाले मंदिर के संचालन भक्त दुर्गादास ने कहा कि देवी दुर्गा के सभी नौ स्वरूप परम कल्याणकारी हैं। विधि विधान से की गयी मां भगवती की आराधना से समस्त शोक, संताप दरिद्रता दूर होती है। परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि 11 विद्वान ब्राह्मणों के सानिध्य में आयोजित किए गए अनुष्ठान के माध्यम से समस्त विश्व का कल्याण होगा।

महंत सूरज दास महाराज ने कहा कि नवरात्र में देवी दुर्गा के ध्यान और पूजा अर्चना से साधक के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि आदि शक्ति मां दंुर्गा की कृपा से समस्त विकार दूर होते हैं और जीवन में प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है। इस अवसर पर स्वामी पारस मुनि, आईडी शर्मा, डा.ओमप्रकाश बंसल, पंडित हेमंत थपलियाल, पंडित हीरा जोशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *