विडियो :-धूमधाम से मनाया गया एमसीएस बाल विद्यापीठ का वार्षिकोत्सव

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 25 नवम्बर। एमसीएस बाल विद्यापीठ का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने शानदार सांस्कृति प्रस्तुतियां दी। गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर के संगीत एवं काव्य पर आधारित सामूहिक नृत्य, भारत रत्न भूपेन हजारिका के लोकप्रिय गीत पर आधारित सामूहिक नृत्य, संस्कृत में श्री राम-लक्ष्मण एवं मृत्यु शैय्या पर विश्राम कर रहे रावण के बीच राजनीति और कूटनीति पर संवाद, 13वीं सदी के भारतीय संस्कृति के प्रबल संवाद वाहक अमीर खुसरो के जीवन की उपलब्धियों पर आधारित लघु नाटिका को दर्शकों ने खूब सराहा।

इसके अतिरिक्त भांगडा, राजस्थानी, गुजराती, गढ़वाली सामूहिक नृत्य, एक बेटी के संघर्ष की कहानी पर आधारित लघुनाटिका, नन्हें-मुन्ने बच्चों के सामूहिक नृत्य एवं योग पर आधारित कार्यक्रमों को दर्शकों ने पसंद किया।


संस्था के सचिव डा.अशोक शास्त्री ने स्कूल की उपलब्धियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय का बोर्ड परीक्षा का कक्षा 10 का रिजल्ट शत-प्रतिशत एवं कक्षा 12 का रिजल्ट 97 प्रतिशत रहा। प्रबंधक डा.वीणा शास्त्री ने कहा कि आज शिक्षा व्यवसायिक हो गई है। लेकिन एमसीएस बाल विद्यापीठ की शिक्षण व्यवस्था पिछले नौ दशकों में विकसित हुई है। प्रधानाचार्या नीलम बख्शी ने अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार जताया।

कार्यक्रम में कात्यानी गौड़, सुहानी गौतम, आशना वैद, आयुष चैधरी, सिदीक्षा पुनिया, वेदांशी शर्मा, भक्ति शर्मा, प्रियांशी दीक्षित, वेदिका अवस्थी, चित्राक्षी जोशी, आरजू सैनी, त्विशी पांडेय, रुद्रांश प्रताप सिंह, शशांक व्यास, वैष्णवी मित्तल, खुशी विश्नोई, पार्थ गुप्ता, आदित्य शर्मा, अगम खैरवाल, राधिका पाठक, गुरप्रीत कौर, कर्तव्य भारद्वाज, अर्जुन पाठक, तनय पुनिया, रितिका तिवारी, वाणी गुप्ता, परिधि रस्तोगी, महक शर्मा, परिधि सक्सेना, दिव्य ज्योति, व्योम कुमार राणा, तनिष्का विश्नोई, शिप्रा शर्मा, रणजीत पाल, दिव्या शर्मा, उज्ज्वल, उदय, सोनम, आयुष थापा, खुशबू, गार्गी, दक्ष गुप्ता, अक्षत गुप्ता, प्रियांशु नेगी, एकम सिंह, आर्यन नाथ, अथर्व रस्तोगी आदि छात्र छात्राओं ने प्रस्तुति दी।
शिक्षा जगत से जुड़े हुए तमाम लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। डॉ.नलिनी कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ऋतु सिंह, राखी राणा, विनीत अग्रवाल, शिवानी जोशी, राहुल कश्यप, शिवानी गौड, मोहित वर्मा, टीना शर्मा, गीतांजली जोशी, अरुण कुमार, दीपा पुनिया, शमिता तिवारी, प्रिया भारद्वाज, सीमा रानी, रूचि गुप्ता, अलीशा कोचर, शीतल रावत, चरणजीत कौर, हनी गुप्ता, खुशबू गुप्ता, इन्द्रेश गौड़, मनीषा आहूजा, ममता बोहरा, वर्णिका चैहान, अर्चना त्रिपाठी, धीरज धीमान, पूजा मिश्रा, सारिका गुप्ता, शालिनी राणा आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *