उपभोक्ताओं की परेशानी पर भड़के विधायक रवि बहादुर

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


अधिकारियों को दिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
हरिद्वार, 31 मार्च। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली बिल जमा कराने आने वाले उपभोक्ताओं को सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आर्य नगर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में बिल जमा कराने के लिए घंटों लाईन में लगे स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों से नाराज ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों का घेराव किया।

गुरुवार को आर्यनगर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में उपभोक्ता बिजली बिल जमा कराने पहुंचे थे। लेकिन दो 2 घंटे तक लाईन में खड़े रहने के बावजूद बिल जमा नहीं होने पर परेशान लोगों ने विधायक रवि बहादुर को सूचना दी। मौके पर पहुंचे विधायक को लोगो ंने बताया कि कार्यालय में बैठने के लिए भी व्यवस्था नहीं है। उपभोक्ताओं की परेशानी को देख विधायक रवि बहादुर ने अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए इस प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने और उपभोक्ताओं को सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार बिल जमा करवाने के लिए मुनादी करवा रही है और जो लोग बिल जमा करने आ रहे हैं। उनको बैठने तक की सुविधा भी नहीं दी जा रही है। काउंटर पर कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण लोगों को घंटे भर तक लाइन में खड़ा रखा जाता है। जब उपभोक्ता इस संबंध में कर्मचारियों से बात करते हैं तो उनके साथ अभद्रता की जाती है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि जनता को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलनी चाहिए। बुजुर्ग व्यक्तियों के बैठने के लिए कार्यालय में कुर्सियां होनी चाहिए। जहां पर भी इस प्रकार की असुविधा होगी वहां पर युवा कांग्रेस धरना देगी। इस अवसर पर पार्षद मेहरबान खान, अनिल भास्कर, सपना सिंह, जॉनी राजोर, शुभम, यशवंत सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *