आग लगने से पशु की मौत होने पर विधायक रवि बहादुर ने दी पीड़ित को आर्थिक मदद

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 18 मई। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झिवारेड़ी में झोपड़ी में आग लगने से एक पशु की मौत होने व कई पशुओं के जलने की सूचना पर विधायक रवि बहादुर ने गांव पहुंचकर पीड़ित किसान को सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद उपलब्ध करायी और साथ ही कानूनगो एवं पटवारी को पीडित किसान को प्रशासन के स्तर पर मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। झिंवारेड़ी गांव में एक झोंपड़ी में आग लगने से झोंपड़ी में बंधे कई बुरी तरह झुलस गए।

जिसमें एक पशु की मौत हो गयी और कई पशु बुरी तरह जख्मी हो गए। इसकी सूचना पर विधायक रवि बहादुर गांव पहुंचे और पीड़ित सुमित को सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद दी। साथ ही कानूनगो व पटवार को प्रशासन के स्तर पर पीड़ित को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि पीड़ित बेहद गरीब है। उसकी हरसंभव मदद की जाएगी। प्रशासन स्तर पर भी उसे आर्थिक दिलवायी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी पीड़ित की मदद करने की अपील की।
पीड़ित सुमित ने बताया कि रात में झोंपड़ी में आग लगने से उसमें बंधे पशु आग की चेपट में आ गए। आग बुझने तक तक गाय, बैल और बछड़ा आग की चपेट में आ गए। जिसमें बछड़े की मौत हो गयी और गाय व बैल बुरी तरह झुलस गए। इस अवसर पर कानूनगो अनिल गुप्ता, पटवारी रीता पांडे, मो.इसाक, मुश्ताक, जोनी राजौर, सागर बेनीवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *