बच्चो के विकास के लिये नैतिक शिक्षा आवश्यक – डा.यू.एस.शिल्पी

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 15 नवम्बर। डा.भीमराव अंबेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम भेल के तत्वाधान में डा. अंबेडकर भवन, सेक्टर- 1, भेल में बाल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्ययनरत सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की गाइड का वितरण किया गया। मेन हॉस्पिटल भेल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा.एसपी सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन में संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए शिक्षा को प्रगति का मार्ग बताया। अति विशिष्ट अतिथि डा.यूएस शिल्पी ने बताया कि बच्चों की नैतिक एवं प्रयोगात्मक शिक्षा पर ज्यादा बल देना चाहिए

विशिष्ट अतिथि डा.दीपाकर्मा शिल्पी ने बताया कि बच्चों के अंदर असीमित प्रतिभा होती है। जिन्हें शिक्षा के द्वारा तराशा जा सकता है। विशिष्ट अतिथि डा.मीनाक्षी ने बताया कि विद्यार्थियों को कभी भी विपरीत परिस्थितियों में घबराना नहीं चाहिए ,अपितु उनका डटकर मुकाबला करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डा.सोनू ने विद्यार्थियों को अनुशासन के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.अंबेडकर भवन के सचिव ब्रह्मपाल सिंह ने किया तथा एसोसिएशन के महासचिव मंजीतसिंह एवं आर.एल. व्यास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की कार्य शैली से परिचय कराया। संयुक्त प्रभारी रविकान्त बन्धु के नेतृत्व में सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार ने किया।

इस अवसर पर देवीलाल मुर्मू, भगवान दास, निर्देश भारती, राजेश कुमार, सुधीर वर्मा, मनोज कुमार, भान पाल रवि, मुकेश कुमार, विनय दाबड़े, सी.पी. सिंह, अजय कुमार, अनूप कुमार, मोहनलाल, गुलाब राय, विजय सिंह, रूपचंद आजाद एडवोकेट, सुनील कुमार, संदीप कुमार, मेघराज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *