मृतक सफाई कर्मचारी के परिजनों को मेयर ने दी आर्थिक सहायता

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 20 अप्रैल। नगर निगम के सफाई कर्मचारी की मौत पर मेयर प्रतिनिधि और पार्षद परिजनों को सांत्वना देने उनके घर गए। ज्ञात हो की शनिवार को सफाई कर्मचारी ऋषिपाल निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर की मौत हो गयी। ऋषिपाल की कुछ दिन पहले सैनिटाइजिंग और सफाई करते हुए तबियत खराब हो गई थी। कर्मचारी की निजी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उनका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हुई। सोमवार को मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि रवि बहादुर, सुनील कुमार, अरविन्द चंचल, अनिल आदि उनके घर पहुँचे और परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान मेयर अनिता शर्मा द्वारा परिजनों को आर्थिक मदद भी भेजी गयी जो की मृतक के बेटे सन्नी कुमार को दी गयी।

अशोक शर्मा ने कहा कि मेयर द्वारा अधिकारियो से भी वार्ता की जा रही है। परिजनों को निगम द्वारा भी आर्थिक मदद और अन्य प्रकार की मदद करवाई जाएगी। इस समय कोरोना वायरस से निगम के सफाई कर्मचारी भी एक योद्धा की तरह लड़ रहे हैं। प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना लोगो की सेवा कर रहे हैं। दूसरी और मेयर की ओर से जरूरतमन्दों के लिए भोजन भी भेजा गया। जिसे पार्षद इसरार अहमद ने लोगो को बंटवाया। जब से लॉकडाउन हुआ है। तभी से कृष्णा नगर स्थित मेयर कैम्प कार्यालय से हजारो जरूरतमन्द लोगो के लिए भोजन बनाया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *