विडियो:-नामित पार्षदों का हुआ स्वागत

Politics
Spread the love

गौरव रसिक

नगर निगम की जनसमस्याओं के निस्तारण में सहयोग करेगें नामित पार्षद-विकास तिवारी

हरिद्वार 04 अक्टूबर। खन्ना नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर मनोनीत पार्षदों का अभीनंदन स्वागत किया गया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने की। इस अवसर पर मुकेश कौशिक ने कहा कि नामित पार्षद भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता हैं। भाजपा की रीति नितियों के वाहक सभी नामित पार्षदों से भाजपा पार्षद दल की ताकत और अधिक बढ़ेगी।

निगम की समस्याओं को हल करने में नामित पार्षद अपना भरपूर सहयोग देेगें। जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि नामित पार्षद दोनों विधानसभाओं में भाजपा की रीति नितियों का प्रचार प्रसार करेगें। नगर निगम की जन समस्याओं के निस्तारण में अपना सहयोग प्रदान करेगें। उन्होंने कहा कि भाजपा ही विकास को प्रमुखता से लागू कर सकती है। संगठन कार्यकर्ताओं के बल पर ही मजबूत होता है।

भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है जिस प्रकार से सभी नामित कार्यकर्ता पूर्व में पार्टी के अनेक दायित्वों पर बेहतर कार्य करते चले आ रहे हैं। सक्रिय रूप से कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को ही पार्टी में उचित सम्मान दिया जाता है। हरिद्वार विधानसभा व रानीपुर विधानसभा में भी आगामी चुनाव में पार्टी को शानदार सफलता मिलेगी नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम में पहले से अधिक विकास कार्य होगें क्योंकि सभी पार्षद जुझारू व संघर्ष करने वाले है।

अपने-अपने क्षेत्रों में जनसेवा करते रहे हैं। वरिष्ठ नेत्री अन्नू कक्कड़ ने नामित पार्षदों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि नगर निगम की जनसमस्याओं का निराकरणा जनहित में किया जाना चाहिए।

मूलभूत सुविधाओं का ध्यान सभी पार्षदों को रखना चाहिए। नामित पार्षदों में गौरव भाटिया, किषन बजाज, कमल किषोर गोयल, सुरेष शर्मा, पुष्पा शर्मा, गौरव बांघा, हारून खान, शक्ति त्यागी, विपिन शर्मा, प्रिंस लोहट, प्रमोद सैनी, योगेन्द्र अग्रवाल सभी मनोनीत पार्षदों को मध्य हरिद्वार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार एडवोकेट ने बधाई दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *