नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया हरिद्वार इकाई ने किया जिला सम्मेलन व संगोष्ठी का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


पत्रकारों के हितों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध है सरकार-सुबोध उनियाल
हरिद्वार, 14 अगस्त। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार पत्रकारों के हितों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध है। पत्रकार सम सामायिक विषयों के साथ जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की हरिद्वार इकाई के तत्वाधान में आर्यनगर स्थित एक होटल मे आयोजित जिला सम्मेलन एवं वर्तमान परिपेक्ष में ग्रामीण पत्रकारिता की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार चुनौतियों का सामना करते हुए आज के परिवेश में बेहतर जनहित के मुद्दों को समाज के समक्ष रख रहे हैं।

काम करने का तरीका विश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आलोचना को स्वीकार कर समालोचना में बदलने का प्रयास करना चाहिए। तमाम चुनौतियों से जूझ रहे पत्रकारों की समस्याओं को सरकार समक्ष रखा जाएगा। सरकार पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा योजना उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। सभी पत्रकारों को इसका लाभ मिल सके, इसके लिए पत्रकार संगठन सरकार को प्रस्ताव भेजें। यूनियन के संरक्षक व पूव प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा ने कहा कि राज्य की विषम परिस्थितियों में भी पत्रकार बेहतर तरीके से समाज के समक्ष खबरों को रखता है।

उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों एवं आलोचनाओं को निर्भीक रूप से समाज के समक्ष प्रस्तुत करना ही पत्रकार जगत का कर्तव्य बनता है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने कहा कि पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखकर यूनियन काम कर रही है। किसी भी सूरत में पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में निष्पक्ष रूप से खबरों को रखना प्रत्येक पत्रकार का कर्तव्य है। पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून अवश्य बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के खिलाफ षड़यंत्र के तहत भी कई तरह के प्रपंच रचे जाते हैं। जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह व महासचिव विकास चौहान ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करता है। अपनी कुशल लेखनी से समाज को जनहित के सरोकारों से जोड़ने का काम भी पत्रकार समाज करता चला आ रहा है।

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया पूरे प्रदेश में पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है। छोटे मझोले समाचार पत्रों के संपादकों की मांगों को भी सरकार के समक्ष समय समय पर रखने का काम किया जा रहा है। ग्रामीण पत्रकार विकट परिस्थितियों में भी ग्रामीण परिवेश से जुड़ी खबरों को बेहतर तरीके से समाज के समक्ष रख रहे हैं। आचार्य सुधांशु एवं वरिष्ठ पत्रकार सुशील उपाध्याय ने मंत्री सुबोध उनियाल का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार जताया और कहा कि कोरोना काल में पत्रकार हुए हैं। इसके बावजूद पत्रकारों ने अपनी भूमिका निभाते हुए कोरोना काल में जान की परवाह किए बगैर समाज को कोरोना के प्रति सचेत करते खबरों का संकलन कर समाज में जागरूकता पैदा की।

यूनियन की और से मुख्य अतिथी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सुशील त्यागी, राज अरोड़ा, डा.जितेंद्र चंदेला, प्रणव गोयल को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रैस क्लब अध्यक्ष राजेंद्रनाथ गोस्वामी, महामंत्री राजकुमार, राजेश शर्मा, डा.रजनीकांत शुक्ला, श्रवण झा, अश्विनी अरोड़ा, प्रशांत शर्मा, शिवा अग्रवाल, विकास झा, राव रियासत पुण्डीर, काशीराम सैनी, रामेश्वर शर्मा, मुदित अग्रवाल, फरमान खान, पुष्पराज धीमान, प्रवीण झा, अमित शर्मा, विवेक शर्मा, पंकज कौशिक, नौशाद खान, कुलभूषण शर्मा, अश्विनी विश्नोई, ललितेंद्र नाथ, संजय रावल, रजत चौहान, सुनील कुमार, रविन्द्र सिह, सुरेंद्र कुमार शर्मा, दीपक नौटियाल, दीपक मौर्य, प्रतिभा वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *