नवरात्रों में मां दुर्गा के अनेक स्वरूपों की होती है पूजा अर्चना

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

धर्मनगरी के मां के मंदिरों में भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है।शारदीय नवरात्रों में धर्म नगरी के मंदिरों को भव्य रुप से सजाया गया है। मंदिर में मां के भक्तों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्रत्येक मां के मंदिर में मां के भक्त पूजा अर्चना कर परिवारों की सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। मां मनसा देवी चंडी देवी पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। बाजारों में दुकानों पर फूल, प्रसाद, मां की चुनरी श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध है विशेष श्रंगार की वस्तुएं उपलब्ध है

बाजारों में मां के श्रंगार की सामग्री के अलावा दुर्गा की भव्य दिव्य अलौकिक मूर्तियां सज चुकी है नारियल, चुनरी, सिंदूर, धूपबत्ती, दीया, चूड़ियां माला दुकानों पर मां के भक्तों के लिए सज गई है।

नवरात्रों में मां के भक्त मां भगवती के भव्य दिव्य दरबार सजा रहे हैं। घटस्थापना का शुभ मुहूर्त के दिन देवी के भक्त घटस्थापना करेंगे।

नवरात्रों में इन बातों का रखें ध्यान

मांस मदिरा नशे से दूर रहे। द्वेष भावना नहीं रखनी चाहिए। नवरात्रों के दिनों में भूमि पर सोना शुभ माना जाता है ।नाखून बाल आदि को भी नहीं काटना चाहिए चमड़े की वस्तुओं जैसे चप्पल जूता बेल्ट जैकेट पर्स आदि नहीं उपयोग करना चाहिए

सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए नवरात्रों के दिनों में फल फल आदि का अधिक सेवन करना चाहिए प्रतिदिन सुबह-शाम मां के प्रति अटूट आस्था रखते हुए पूजा अर्चना करें।

जानिए घटस्थापना के बारे में

नवरात्रि 7 अक्टूबर को शुरू होकर 14 अक्टूबर को समाप्त होंगे। नवरात्रि में मां दुर्गा की अनेक स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है पूजा से पहले कलश रखने के स्थान को गंगाजल से शुद्ध किया जाता है। कलश को पांच प्रकार के पत्रों से सजाया जाता है। कलश में अखंड दीप भी जलाया जाता है जो नवरात्रों के 9 दिन तक लगातार जलाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *