निष्ठा से कर्तव्य पालन कर रहे पुलिस अधिकारी व कर्मचारी-अशोक अग्रवाल

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र ने किया पुलिसकर्मियों को सम्मानित 

हरिद्वार, 3 मई। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए कठिन डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को पटके पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर वितरित करने के साथ जलपान भी कराया गया। पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए संस्था के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि लाॅकडाउन ही कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने का एकमात्र उपाय है। पिछले चालीस दिन से चल रहे लाॅकडाउन का पालन कराने में पुलिसकर्मियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

जनता को सुरक्षा प्रदान करने के साथ लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी सड़कों पर कठिन डयूटी कर रहे हैं। किसी मरीज को अस्पताल ले जाना हो या अन्य कोई दूसरा काम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। सभी को पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए लाॅकडाउन का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र की जनता को राहत पहुंचाने के लिए लगातार सड़कों व गली मौहल्लों में सफाई व सेनेटाइजिंग अभियान चला रहे हैं।

उनका भी जनता को आभार प्रकट करना चाहिए। एसके गुप्ता ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लाॅकडाउन का पालन कराने के साथ आमजन की मदद में पुलिस की भूमिका प्रमुख रही है। घर परिवार से दूर सड़कों पर कठिन डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का सभी को सम्मान करना चाहिए।

राजीव गुप्ता व हितेष अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस का फिलहाल कोई उपचार नहीं है। ऐसे में इससे बचाव का एकमात्र तरीका लाॅकडाउन का पालन करते हुए घरों पर रहना है। पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा के लिए लाॅकडाउन का पालन कराने में रात दिन सड़कों पर ड्यूटी दे रहे हैं। सभी को पुलिस के जज्ब को सलाम करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन करना चाहिए। इस दौरान पूर्व मेयर मनोज गर्ग, जयभगवान गुप्ता, डा.अजय अग्रवाल, विनित अग्रवाल, प्रमेश गुप्ता, मुदित तायल आदि सहित समस्य कार्यकारिणी मौजूद रही। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *