लाॅकडाउन मे ऑनलाइन शिक्षा बेहतर विकल्प: सुनील बत्रा

Education
Spread the love

हरिद्वार 10 अप्रैल। वर्तमान में संपूर्ण विश्व नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से त्रस्त है विश्व के अधिकांश देश पूरी तरह से लोकडाउन किए गए हैं ।इससे शिक्षा के क्षेत्र में भी गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। लॉक डाउन होने के कारण शैक्षिक सत्र अस्त व्यस्त हो गया है तथा छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम अभी अपूर्ण पड़ा है। इन समस्याओं के निदान के लिए ऑनलाइन शिक्षा की पहल आवश्यक हो गई है शैक्षिक सत्र में बहुत अधिक व्यवधान ना हो इसके लिए आनलाईन ई कंटेंट्स छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराएं जाये।
यह जानकारी स्थानीय एस एम जेएनपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने देते हुए बताया की इस संबंध में वे अपने सभी साथी प्राध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं जिसके तहत उनके विषय के ई कंटैंट एवं स्टडी नोट्स
छात्र छात्राओं को कॉलेज की वेबसाइट व्हाट्सएप अथवा कॉलेज की फेसबुक पेज के माध्यम से उपलब्ध हो जाए। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से अनुरोध किया कि वे लगातार कॉलेज की वेबसाइट ,व्हाट्सएप अथवा कॉलेज के फेसबुक पेज के माध्यम से अपने विषय प्राध्यापकों से संपर्क स्थापित करें।
डॉ बत्रा ने बताया कि वर्तमान में कुछ साथी प्राध्यापकों के द्वारा ऑनलाइन स्टडी नोट्स, व्हाट्सएप के माध्यम से अपने छात्र-छात्राओं को वर्क फ्रॉम होम के तहत उपलब्ध कराकर उनकी समस्याओं का निदान भी प्रारम्भ कर दिया गया है ।
डॉ बत्रा ने अपने सभी साथी प्राध्यापकों को निर्देशित किया कि वे व्हाट्सएप ,फेसबुक ,कॉलेज की वेबसाइट आदि के माध्यम से ई कंटेंट्स छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराएं। उन्होंने छात्र छात्राओं से घर में बने रहने एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने एवं प्रतिदिन योग करने के लिए भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *