कोरोना वायरस से डरे नहीं –स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज

Dharm
Spread the love

अमरीश

रामकृष्ण मिशन के संतों ने झुग्गी झोपड़ियों में बांटा खाद्यान्न
लोगों को किया कोरोनावायरस के प्रति जागरूक

हरिद्वार 10 अप्रैल श्री रामकृष्ण मिशन मठ एवं सेवाश्रम कनखल की ओर से कोरोना संकट से लोगों को निजात दिलाने के लिए जहां चिकित्सीय स्तर पर प्रशासन को पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है वही मिशन की ओर से साधु संतों ने संस्था के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज के नेतृत्व में हरिद्वार के टीबड़ी और सेक्टर 1 बीएचएल के आसपास बनी झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न बांटने के साथ-साथ मास्क सैनिटाइजर और कोरोना वायरस से बचाव के लिए पर्चे भी बांटे मिशन के साधु-संतों और चिकित्सकों की टीम हर झुग्गी झोपड़ी में गई और वहां खाद्यान्न और मेडिकल किट निशुल्क वितरित की वितरित की गई हर किट में 5 किलो चावल 5 किलो गेहूं का आटा 2 किलो चने की दाल 5 किलो आलू 1 किलो नमक काली मिर्च का पाउडर दो नहाने के साबुन के 2 पीस 1 किलो रिफाइंड तेल 5 मास्क शामिल थे इस अवसर पर स्वामी नित्यशुध्दानंद महाराज ने लोगों को कोरोना वायरस से डरने की बजाय दृढ़ता के साथ उसका सामना करने के उपाय बताएं और कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है उन्होंने कहा कि लोग भयभीत ना हो और जल्दी ही देश कोरोना वायरस से मुक्ति पा लेगा और फिर से लोगों के जीवन में नया संचार होगा इस अवसर पर स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज ,स्वामी दयाधिपानंद महाराज डॉ शिवकुमार, जगदीश महाराज, सुधीर चौधरी, अमरजीत सिंह समेत कई लोग खाद्यान्न और मेडिकल किट बांटने में शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *