युवाओं पर महामारी एवं लाॅकडाउन का प्रभाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 12 मार्च। कनखल स्थित महिला महाविद्यालय के सेंटर ऑफ होम साइंस द्वारा युवाओं पर महामारी एवं लाॅकडाउन का प्रभाव विषय पर संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डा.लतिका गुप्ता (सी.आई.ई.) दिल्ली विश्वविद्यालय ने समस्या का किस प्रकार समाधान किया जा सकता है। इसके विषय में अवगत कराया। महामारी के समय में युवा मुख्यतः महिलाएं कैसे सामंजस्य बढ़ाएं इस विषय पर भी इन्होंने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

शीशराम मेमोरियल ट्रस्ट व गवर्निंग बॉडी सचिव डा.अशोक शास्त्री तथा महिला विद्यालय की सचिव डा.वीणा शास्त्री, डायरेक्टर डा.अल्पना शर्मा, प्राचार्य डा.गीता जोशी, डा.विशाखा कुमार तथा मुख्य अतिथि डा.लतिका गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संगोष्ठी में महिला महाविद्यालय, महिला इंटर कॉलेज, महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज, तथा एमसीएस बाल विद्यापीठ कि सभी शिक्षिकाओं, महाविद्यालय की बीएससी होम साइंस की छात्रा जाहन्वी, प्रेरणा, खुशी, आस्था, मीनाक्षी, फरहीन, काजल, स्वेता, साक्षी, गीतांजलि, कल्पना, डिंपल, एमएससी (फूड एंड न्यूट्रिशन) से ज्योति, अनीता, प्रियंका, नामदेव, प्रगति पांडे, रितिका, शिखा, रूसी, प्रांजली, पंकीला, शिवानी, एमकॉम से सिमरन खान, सपना राजपूत, देवांशी राजपूत, मुस्कान त्यागी, शिप्रा, सहाना, प्राची, राधा, आरती, चारु, स्वाति, एमव एव संगीत से मुस्कान, नूतन, एमए राजनीति विभाग से आकांक्षा, वैशाली, लता, मीरा, सपना, आरती, अल्फिया, आंचल उपस्थित रहे।

स्मिता पांडे, डा.शैलजा, एकता अरोड़ा, डा.रुपाली गुप्ता, पारुल, डा.मीनाक्षी गुप्ता, डा.रिंकू बत्रा, पल्लवी, डा.शेफाली, दीक्षा, डा.अनुराधा, गरिमा, मोनिका, डा.श्वेता शरण, प्रदीप महाराज उपस्थित रहे। आयोजन में किरण शर्मा, सविता, प्रियंका, बाला, रेखा और गीता ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *