पंचायत चुनाव ना होने से लोगो को करना पड़ रहा है काफी दिक्कतों का सामना-राव शाहबाज़ अली

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार जिले में पंचायतो का कार्यकाल समाप्त हुए लगभग 5 माह हो चुके परन्तु जिले में अभी तक पंचायत चुनाव नही हुए है जिससे गांव के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । भाजपा सरकार को यह मालूम है कि पंचायत चुनाव सेमीफाइनल के रूप में माना जायेगा और भाजपा अपनी होने वाली हार से डर रही है जिस कारण ग्रामीणों को कोरोना का भय दिखा कर पंचायत चुनाव से भाग रही है।

पंचायत चुनाव न होने के कारण पंचायतो के चार्ज प्रसाशको पर है जिस कारण गांव में विकास कार्य नही हो पा रहे है मात्र पंचायतो के पैसों को ठिकाने लगाने का कार्य किया जा रहा है। राव शाहबाज़ अली एड० ने कहा कि मेरी ग्राम पंचायत सलेमपुर महदूद में हजारों लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन नही जिस कारण उन लोगो को राशन नही मिल पा रहा है ओर उनको उनके अधिकारो से वांछित रखा जा रहा है।

सैकड़ो विधवा, विकलांगो,व्रद्ध लोगो की पेंशन पिछले 10-12 माह से नही आई है जिससे पेंशन धारको को काफी दिक्कत व परेसानी हो रही है सैकड़ो ऐसे ग्रामवासी है जिनके पेंशन के नए आवेदन होने है परंतु जनप्रतिनिधि नियुक्त ना होने के कारण आवेदन नही हो पा रहे है यदि ग्रामवासी किसी कार्य के लिए ग्राम प्रधान या अन्य जनप्रतिनिधि के पास किसी काम से जाते है तो जनप्रतिनिधि यह बात कह कर टालमटोल कर देते है कि हमारा चार्ज चला गया अब हम कुछ नही कर सकते । भाजपा कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार,बेरोजगारी ,महँगाई बढ़ा है ना कि विकास कार्यो की रेखा।
पंचायत चुनाव ना होने की वजह से जनता में रोष यदि समय रहते चुनाव ना कराये गए तो भाजपा सरकार को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जिले से सूपड़ा साफ होगा। युथ कांग्रेस के सचिव राव शाहबाज़ अली ने कहा कि यदि भाजपा सरकार जल्द ही चुनाव की घोषणा नही करती तो युथ कांग्रेस की पूरी टीम के जिले के विभिन्न स्थानों पर भूख हड़ताल पर बैठेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *