पंडित अधीर कौशिक के समर्थन में आया गोस्वामी समाज

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 26 जुलाई। दो दिन पूर्व रानीपुर मोड़ क्षेत्र पर समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक के साथ पार्षद पति द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज ने कड़े शब्दों में आलोचना की है। इस मौके पर विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद गिरि ने कहा कि अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक हमेशा शहर व समाज की भलाई के लिए बढ़ चढ़कर कार्य करते हैं। उनके साथ पार्षद पति द्वारा किया गया दुव्र्यवहार निंदनीय है। पार्षद पति को पंडित अधीर कौशिक से क्षमा मांगनी चाहिए।

प्रमोद गिरि ने कहा कि पार्षद पति ने सिर्फ पंडित अधीर कौशिक के साथ ही नहीं बल्कि सर्व ब्राह्मण समाज के साथ दुव्र्यहार किया है। यदि ऐसे में भी ब्राह्मण समाज दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पंडित अधीर कौशिक के साथ नहीं खड़ा होता है तो आज जो व्यवहार उनके साथ हुआ है, कल प्रत्येक व्यक्ति के साथ ऐसा ही व्यवहार होगा। सबको साथ मिलकर पंडित अधीर कौशिक के पक्ष में आवाज बुलंद करनी चाहिए। जिससे प्रदेश सरकार में बैठे ब्राह्मण समाज के मंत्रीयों को भी पता चले की तीर्थ नगरी हरिद्वार में ब्राह्मणों के साथ पार्षद पति द्वारा कैसा व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक समाज के प्रति सजग व मृदुभाषी व्यक्ति हैं।

तीर्थ नगरी में ब्राह्मणों को चप्पल दिखाने वाले  पार्षद पति के खिलाफ शासन प्रशासन को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि क्या लोकतंत्र में समाजसेवियों व अन्य लोगों को समाज हित में अपनी बात कहने का भी हक नहीं रह गया है तो फिर सरकार लोकतंत्र की दुहाई क्यों देती है। शहर में जब चारों तरफ भूमिगत विद्युत लाइन, गैस लाइन का काम मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है तो क्या सरकार व समाज के पैसे को भूमिगत लाइन कंपनियों द्वारा लूट जाने दे। सरकार के पास जो पैसा जाता है। वह समाज के प्रत्येक वर्ग का पैसा है।

सरकार व ठेकेदार कोई भी समाजहित में अपने घर का पैसा नहीं लगाते हैं। इसलिए उन्हें कोई दर्द नहीं होता है। प्रमोद गिरि ने कहा कि समाजहित में आवाज उठाने वालों की आवाज को दबाने के काम को गोस्वामी समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके लिए धरना प्रदर्शन भी करना पडा तो गोस्वामी समाज उससे भी पीछे नहीं हटेगा। विश्वव गुरु शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी समाज के प्रदेश प्रवक्ता बलराम गिरि कड़क व कोषाध्यक्ष बादल गोस्वामी ने कहा कि सरकार समाज हित में आवाज उठाने वालों की आवाज को कुचलने का काम कर रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्षद पति द्वारा पंडित अधीर कौशिक के ऊपर चप्पल उठाना अशोभनीय व निंदनीय है।

गोस्वामी समाज पंडित अधीर कौशिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। प्रदेश मंत्री सन्दीप गोस्वामी व मनोज गिरि ने कहा कि पार्षद पति द्वारा समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक के साथ की गयी अभद्रता के लिए सर्व समाज के लोगो को एकजुट होकर न्याय दिलाना चाहिए। वरना आने वाले समय में कोई भी व्यक्ति समाजहित की बात नहीं करेगा। सभी को मिलकर असामाजिक तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। अमित गिरि, गौरव गोस्वामी, शत्रुघ्न गिरि, दीपक गिरि, उमेश गिरि, अनिकेत गिरि, अजय गिरि आदि ने पंडित अधीर कौशिक साथ किए गए अपमानजनक व्यववहार की कड़े शब्दों में आलोचना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *