पर्यटन व्यवसायियों ने लगायी विधायकों से मदद की गुहार

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 7 सितम्बर। टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, टाटा सूमो यूनियर, पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर एसोसिएशन, टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रतिनिधि मंडल ने जनपद के कई विधायकों से मुलाकात कर आर्थिक संकट से राहत दिलाने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल ने मांग की कि बाहर से आने वाले यात्रियों पर किसी प्रकार की रोक ना लगायी जाए। जिससे यात्री सहज ही उत्तराखंड में आ सके तथा टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके।

उत्तराखंड में सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटाया जाए तथा सभी जिलों में एक ही नियमावली हो। ट्रेवल व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों को बैंकों के द्वारा किसी भी प्रकार के लोन में ब्याज मुक्त मोरेटोरियम 1 वर्ष हेतु दिया जाए। व्यवसायिक वाहनों पर 2 वर्ष के लिए राज्य कर में छूट दी जाए। इसी कड़ी में व्यवसायिक वाहनों का 1 वर्ष का इंश्योरेंस माफ किया जाए क्योंकि व्यवसाय ना होने की वजह से वाहन जैसे के तैसे अपने स्थान पर खड़े हैं। ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े सभी  कारोबारियों को 3 वर्ष हेतु ब्याज मुक्त ऋण दिया जाए। ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों को 10 हजार रूपए प्रति माह राहत राशि उपलब्ध कराई जाए।

विभाष मिश्रा ने कहा कि पहले रेल लाईन के दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनों के संचालन पर रोक व उसके बाद कोरोना के चलते ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पूरी तरह ठप्प हो गया है। कोरोबार ठप्प होने की वजह से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। बार बार मांग करने के बाद भी सरकार कोई मदद उपलब्ध नहीं करा रही है। इस स्थिति को देखते हुए जनपद के विधायकों से मदद की गुहार लगायी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *