सामाजिक समरसता का प्रतीक है खिचड़ी वितरण कार्यक्रम: मुकेश कौशिक

Politics
Spread the love

कमल खडका
विकास काॅलोनी उत्थान समिति ट्रस्ट ने गंगा तट पर स्थित पंचवटी वाटिका में किया खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार, 16 जनवरी। हरिद्वार की सामाजिक संस्था विकास काॅलोनी उत्थान समिति ट्रस्ट ने गंगा तट पर स्थित पंचवटी वाटिका में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर लोगों में खिचड़ी का प्रसाद वितरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में समरसता लाते हैं।

भगवान सूर्य नारायण के मकर राशि में प्रवेश करते ही प्रकृति और उसके सब जीवों में ऊर्जा संचार प्रवाहित होने लगता है। जन सामान्य में एक उत्साह का वातावरण बनता है जिसका प्रतीक हमारे सामाजिक पर्वों में दिखायी पड़ता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रोहिताश कुंवर, महामना मदन मोहन मालवीय संस्थान के संरक्षक पदम प्रकाश सुवेद्वी, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा ने विकास काॅलोनी उत्थान समिति ट्रस्ट के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जहां जनसहभागिता को बढ़ावा मिलता है वहीं ऐसे कार्यक्रम आपसी सौहार्द को बढ़ाने का कार्य करती है।

संस्था के अध्यक्ष अरूण कुमार त्यागी, सचिव अवनीश जिंदल ने बताया कि हमारे ट्रस्ट के द्वारा प्रकृति के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का अभियान कई वर्ष चलाया गया था जिसके परिणाम स्वरूप गंगा तट पर विभिन्न वाटिकाएं बनवाकर उनमें पौधे रोपित किये गये। उन्हींे में से एक वाटिका पंचवटी वाटिका में यह आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य जन सामान्य में प्रकृति संरक्षण का भाव जाग्रत करना है। इस अवसर पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीके गुप्ता, जंग बहादुर, प्रीत कमल, आशू गुप्ता, सतीशचन्द शर्मा, हरीश भट्ट, संजय वर्मा, विनोद शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *