चतुर्थ श्रेणी स्वास्थ्यकर्मियों ने किया काली फीती बांधकर प्रदर्शन

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 7 सितम्बर। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने प्रदेश संगठन के आह्वान पर काली फीती बांधकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री दिनेश लखेड़ा, संयुक्त मंत्री शिवनारायण सिंह, मुख्य संयोजक जीत सिंह ने कहा कि प्रदेश स्तर पर कोविड महामारी में अग्रिम पंक्ति पर कार्य करने के बाद भी कर्मचारियों की कहीं भी सुनवाई नही हो रही है जो कि अन्याय पूर्ण है। अगर पदोन्नति नही की जाती है तो कर्मचारी किसी भी तरह पीछे नहीं हटेंगे। उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल, राकेश भंवर और आशुतोष गैरोला ने कहा कि कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आयुर्वेद, चिकित्सा, होम्योपैथ के कर्मचारियों के पदोन्नति, जोखिम भत्ता, एक माह का मानदेय, पशुपालन विभाग की तर्ज पर वेक्सीनेटर पद पर हाई स्कूल/इण्टरमीडिएट कर्मचारियों की पदोन्नति की जाये। जो रिक्त पद लेब सहायक और डार्करूम सहायक के है।ं उन पदों पर नियमावली में संशोधन करा कर पदोन्नति दी जाये। विरोध प्रदर्शन करने वालों में शिवनारायण सिंह, महेश कुमार, राकेश भंवर, छत्रपाल, सचिन, सुरेश चंद, धर्म सिंह, दिनेश लखेड़ा, गुलशन, रजनी, अजय रानी आदि शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *