पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करने को निकाली जागरूकता रैली

Politics
Spread the love

कमल खड़का

सप्ताह में एक दिन साईकिल चलाने या सार्वजनिक वाहन का प्रयोग करने का लिया संकल्प

हरिद्वार, 14 जून। वायस आफ हेल्दी नेशन विचार से जुड़े नगर के कई सामाजिक लोगों ने सप्ताह में एक दिन पेट्रोल डीजल चलने वाले वाहन का त्याग कर साईकिल अथवा पैदल या सार्वजनिक वाहन प्रयोग करने का संकल्प लेकर प्रकृति में वायु प्रदूषण में कमी लाने के प्रयास का शुभारम्भ  विचार के संस्थापक समाज सेवी विमल कुमार व राजेश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों युवा, बुजर्गो व छोटे छोटे बच्चों ने चंद्राचार्य चैक से साईकिल यात्रा व पैदल यात्रा प्रेमनगर पुल होते हुए रामनगर चैक तक सम्पन्न की।

जिसके माध्यम से स्थानीय जनता को जागरुक कर सभी से आग्रह किया कि सभी लोग बढ़ते वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए इस अभियान से जुड़ें। इसके लिए एक नम्बर भी जारी किया। फोन नम्बर 9761233233 पर कोई भी मिस काल करके अभियान से जुड़ सकता है। जागरूकता अभियान में शामिल हुए सभी लोगों ने नियमानुसार फिजिकल डिसटेन्सिंग व मास्क लगाकर हाथों में पर्यावरण की सुरक्षा हेतु लिखे उपयोगी पोस्टर व राष्ट्रीय ध्वज लेकर साइकल यात्रा का संचालन किया। समापन स्थल पर सभी सम्मिलित साथियों के लिए पतंजलि फूड पार्क की और से अल्पाहार प्रदान कर स्वागत किया गया।

वीएचएन से जुड़े सभी लोगों ने पतंजलि परिवार का आभार व्यक्त किया। अभियान को सफल बनाने में प्रवीन कुमार, ड़ा.जितेंद्र सिंह, बालकृष्ण शास्त्री, अनिल गुप्ता, रमेश उपाध्याय, दुर्गेश खन्ना, हिमांशु पंडित, निशांत कौशिक, गौरव अरोड़ा, सुदीप बेनर्जी की मुख्य भूमिका रही। पंजाबी समाज के जिला अध्यक्ष अमरकुमार, महामंत्री प्रदीप कालरा, किशोर अरोड़, पंकज सेठी, अनूप कुमार् पंकज कुमार, ड़ा.संदीप कपूर, शैली चोपड़ा, तरुण शर्मा, अपूर्व दुबे, परमानंद पोपली, देवेंद्र मनचंदा, संजय चौहान, सचिन मेहंदीरत्ता, दीपक अरोड़ा, राहुल वशिष्ट, सुभाष अदलखा, नरेश मनचंदा, मनीष कुमार, संजीव मेहता आदि ने शामिल होकर अभियान को समर्थन प्रदान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *