भेल प्रबंधन व श्रमिक संगठनों ने पाॅलीथीन मुक्त क्षेत्र बनाने को लेकर निकाली जागरूकता रैली

Haridwar News
Spread the love

हिमांशु द्विवेदी

हरिद्वार, 24 जनवरी। भेल नगर प्रशासन ने एक बार उपयोग में आने वाली प्लास्टिक से भेल क्षेत्र को मुक्त करने के लिए रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया। भेल के इस अभियान में भेल की समस्त श्रमिक संगठनों ने भी सहयोग किया। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक से मुक्त बनाने के अभियान की स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा की थी।

इसके बाद गांधी जयंती के मौके पर संपूर्ण देश में इस अभियान की शुरूआत करते हुए देश को 2022 तक एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक से मुक्त करने का संकल्प व्यक्त किया था। इसी क्रम में भेल प्रबंधन ने अपने परिसर में श्रमिक संगठनों और व्यापार मंडल का सहयोग से भेल के सेक्टर एक व सेक्टर पांच तक रैली निकालकर व्यापारियों और निवासियों को जागरूक किया। नगर प्रशासक ने इस अभियान का कड़ाई से पालन कराने के लिए पॉलीथिन और एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक के उपयोग पर दुकानदारों पर 1000 रुपए तक के जुर्माने का प्राविधान रखा है।

वहीं व्यापारियों ने भेल के इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया। इस मौके पर भेल के नगर प्रशासक नवीन लुनियाल, वरिष्ठ उप महाप्रबधक पार्था सारथी गौड़ा, अमित पात्रा, दीपेंद्र कोटिया, भुवन कुमार, आशुतोष कुमार, जितेंद्र सिंह, सुनील पांडे, भेल की श्रमिक यूनियन बीएमकेपी से पंकज कुमार, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, सुनील नेगी, एचएमएस से मनीष सिंह, राधेश्याम सिंह, अनुराग भारद्वाज, अशोक शर्मा, बीएमएस संदीप कुमार, हेवी इलेक्ट्रिकल्स ट्रेड यूनियन से दिवस श्रीवास्तव, भेल व्यापार मंडल से मुकेश चैहान, महेश अग्रवाल, डा.हिमांशु द्विवेदी, देवेन्द्र सागर, शफीक कुरैशी,लालता प्रसाद एवं सभापति चैबे आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *