तनवीर
हरिद्वार, 28 सितम्बर। बिना नंबर के संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पथरी पुलिस ने बिना नंबर प्लेट और कागजों के दौड रहे 12 दोपहिया वाहन सीज कर दिए। जबकि नियमों का उल्लंघन करने पर 11 वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई करते 7 हजार रूपए जुर्माना वसूल किया।
जिले में घटित कुछ आपराधिक वारदातों में आरोपियों द्वारा बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का प्रयोग किये जाने के तथ्य सामने आने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को बिना वैध नंबर प्लेट और कागजात चल रहे वाहनों की चेकिंग कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
निर्देशों के अनुपालन में थाना पथरी पुलिस की 15 टीमों ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए बिना नंबर प्लेट के दौडते पकड़े गए 12 दोपहिया वाहन सीज कर दिए। जबकि 11 दोपहिया वाहन चालकों से नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 7 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया।