पेमेंट नहीं होने से नाराज ठेकेदारों ने रोका हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण का काम

Business
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 7 मई। हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य एक बार फिर अधर में लटक गया है। फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी आरसीसी ने ठेकेदारों का पेमेंट नहीं किया है। जिससे नाराज ठेकेदारों ने श्यामपुर स्थित कंपनी के प्लांट के गेट पर अपने वाहन खड़े करके कामकाज को ठप कर दिया।

ठेकेदार पिछले कई दिन से कंपनी के अधिकारियों से  पेमेंट किए जाने की मांग कर रहे थे। लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी कंपनी ने उनका पेमेंट नहीं किया है। जिससे नाराज होकर ठेकेदारों ने कंपनी के गेट की आवाजाही वाहन खड़े करके बंद कर दी। कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे ठेकेदारों का कहना है कि जब तक कंपनी उनका बकाया पेमेंट नहीं करती है।

तब तक प्लांट को चलने नहीं दिया जाएगा। वहीं प्लांट के जीएम एसके सिंह का कहना है कि उच्च अधिकारियों से वार्तालाप की जा रही है। भुगतान संबंधी मांगों को भी हेड ऑफिस का अवगत करा दिया गया है। जल्द ही वार्ता करके समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाएगी। कोरोना वायरस महामारी की वजह से भी पेमेंट किए जाने में दिक्कतें आ रही हैं। कुछ ठेकेदार असंतोष जता रहे हैं। उनकी समस्या के समाधान को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श उच्च अधिकारियों से किया जा रहा है। 

—————————— 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *