पत्रों का जवाब नहीं देने पर मेयर अनिता शर्मा ने लोनिवि कार्यालय पहुंच जतायी नाराजगी

Haridwar News Politics
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 16 जून। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा मेयर के पत्रों का जवाब नहीं देने और निरीक्षण के लिए नहीं आने पर मेयर अनिता शर्मा लोनिवि कार्यालय पहुँची। कार्यालय पर अधिशासी अभियंता के नहीं होने पर नाराजगी जताई। जिसके बाद मेयर ने कार्यालय से सहायक अभियंता शिवानी सैनी को साथ लेकर कनखल स्थित हनुमान गढ़ी में स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर अनिता शर्मा ने सहायक अभियंता ए के केसरवानी को भी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।

मेयर ने बताया कि पूर्व में कई बार अधिशासी अभियंता दीपक कुमार को कनखल क्षेत्र में पुलिया निरीक्षण के लिए बुलाया गया साथ ही पत्र भी लिखे गए। लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। अधिशासी अभियंता के पास मिलने का भी समय नहीं है। वार्डो में कोई विकास कार्य होता है तो कांग्रेस के स्थानीय पार्षद और मेयर को भी नहीं बताया जाता। जनहित के कार्यो की पार्षद को भी जानकारी होनी चाहिए।

अधिकारियो का बर्ताव सही नहीं है और किसी के दबाव में कार्य कर रहे। उन्होंने कहा कि 17 जून को कनखल में धरना दिया जाएगा। पार्षद राजीव भार्गव और सुहेल कुरेशी ने कहा कि मेयर का अपमान समस्त जनता का अपमान है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों के खिलाफ धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर अशोक शर्मा, नीतू बिष्ट, सुनील कुमार, सुमित भाटिया, तासीन, जगदीप असवाल आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *