विडियो:-पेयजल समस्या के समाधान को ज्ञापन सौंपा

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

अधिकारियों की लचर कार्यशैली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-विदित शर्मा

हरिद्वार, 14 जुलाई। भूपतवाला क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान को लेकर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। विदित शर्मा ने कहा कि जल संस्थान की लचर कार्यशैली व लाईन लीकेज तथा विभागों में आपसी समन्वय के अभाव के चलते पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। जनता एक और कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही है। वहीं दूसरी ओर शहर में अधिकारियों की लापरवाही चलते लोगों को समस्याओं का सामन करना पड़ रहा है।

अधिकारियों की कार्यशैली के चलते लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ सही प्रकार से नहीं मिल पा रहा है। अधिकारियों की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसडीओ ने टयूबवेल पर दो दिन के अंदर जनरेटर की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया है। यदि दो दिन में जनरेटर की व्यवस्था नहीं की गयी तो पुरजोर विरोध किया जाएगा। शहरी विकास मंत्री से भी शिकायत की जाएगी। विदित शर्मा ने कहा कि पानी की आपूर्ति सुचारू रखने के लिए बिजली गुल हो जाने का बहाना नहीं चलेगा। विभाग को टयूबवेल पर जनरेटर लगाना होगा।

जिससे क्षेत्र निवासियों को जलापूर्ति होती रहे। अधिकारी वार्डो का संज्ञान अवश्य लें। विदित शर्मा ने बढ़े हुए पानी के बिलों पर भी अधिकारियों को चेताते हुए संज्ञान लेने की बात कही। मंडल उपाध्यक्ष सीताराम, मीडिया प्रभारी विकल राठी ने कहा कि भूपतवाला क्षेत्र में आए दिन पानी की समस्या बनी रहती है। शिवनगर, रानी गली, भारत माता पुरम, भागीरथी नगर, उत्तम बस्ती, श्रद्धा पुरम, सत्यम विहार, जीडी पुरम, गायत्री विहार आदि तमाम क्षेत्रों में पेयजल समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि देहरादून की तर्ज पर जगह जगह वाटर बॉक्स लगाए जाने चाहिए। ताकि स्थानीय लोगों व बाहर से आए यात्रियों को सस्ते में फिल्टर वाला पानी मिल सके। रामअवतार शर्मा ने कहा कि कि भूपतवाला क्षेत्र में साढे तीन सौ धर्मशालाएं हैं।

लेकिन यात्रियों के नहीं आने के बाद भी जलसंस्थान दोगुने बिल भेज रहा है। इस दौरान सीताराम बडोनी, विकल राठी, रामअवतार शर्मा, कालीचरण, अविनाश सिंह, रितेश वशिष्ठ, राकेश, सोनू शर्मा, नीरू सैनी, निपुण सिंह, प्रदीप त्यागी, राज ओम पहलवान आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *