पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना से बदलेगी स्वास्थ्य सेवा की तस्वीर : राजेश गुप्ता

Uttarakhand
Spread the love

राहत अंसारी


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में 64000 करोड़ रूपये की पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना की राष्ट्र को समर्पित, समूचे देश में वर्चुअल माध्यम से हुआ योजना का शुभारम्भ
हरिद्वार में जिला चिकित्सालय में सीएमएस, चिकित्सकगण, जन प्रतिनिधियों ने किया ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रतिभाग

हरिद्वार, 25 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से 64000 करोड़ रूपये की पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना का शुभारम्भ करते हुए राष्ट्र को समर्पित की। इस कार्यक्रम में समूचे देश से लोग वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। इसी क्रम में हरिद्वार में जिला चिकित्सालय में सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता के संयोजन में चिकित्सकगण, जन प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के शुभारम्भ के अवसर पर सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि इस योजना के माध्यम से देश की स्वास्थ्य सेवा की तस्वीर बदलेगी। उन्हांेने कहा कि पूरे देश के स्वास्थ्य सेवा तंत्र को ताकत देने और भविष्य में महामारियों से बचाव में यह योजना कारगर सिद्ध होगी।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने का कार्य किया जा रहा है। 64000 करोड़ रूपये के पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना से गांव और ब्लॉक स्तर तक हमारे हेल्थ सिस्टम में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता आयेगी। यह मिशन राष्ट्र को सशक्त बनाने व स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में आमूल-चूल परिवर्तन लायेगा।
क्षेत्रीय पार्षद विनित जौली ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में ज्यादा सीटें बढ़ने पर अब गरीब का बच्चा भी डॉक्टर बनने का सपना न सिर्फ देख सकेगा बल्कि उसे पूरा भी कर सकेगा। जब ज्यादा डॉक्टर होंगे तो देश के कोने-कोने में गांव-गांव में उतनी ही आसानी से डॉक्टर उपलब्ध हो सकेंगे। इस अवसर पर सीएमएस राजेश गुप्ता, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, पार्षद विनित जौली, डॉ. हितेन्द्र जंगपागी, डॉ. चंदन मिश्रा, डॉ. राम प्रकाश, डॉ. शाशिकांत, डॉ. उषा बिष्ट, डॉ. एस.के. सोनी, डॉ. प्रशांत सैनी, डॉ. रमेश शर्मा, डॉ. संदीप टंडन, डॉ. प्रमोद कुमार दुबे, माधुरी तथा चिकित्सालय के स्टाफ ने ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *