पुलिस एवं प्रशासन ने निकाली नशे के प्रति जागरूकता रैली

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 19 दिसम्बर। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सोमवार को रेलवे स्टेशन ग्राउण्ड से समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के संयोजन में नशे के विरूद्ध आयोजित जन-जागरूकता विशाल रैली एवं झांकियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं जन-जागरूकता रैली में पैदल मार्च कर नशे के विरूद्ध लोगों को जागरूक किया तथा स्कूली बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने सभी को नशे का सेवन नहीं करने एवं ड्रग्स का सेवन करने वालों को सुधारने में सहयोग की शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2025 तक देवभूमि को नशा मुक्त करने के संकल्प के तहत पुलिस व प्रशासन ने नशे के विरूद्ध एक जबरदस्त अभियान छेड़ रखा है। उन्होंने कहा कि नशे के प्रचलन को रोकने के लिये सबसे आवश्यक कदम जन-जागरूकता है। इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों आदि ने नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, लघु नाटिका, गीत आदि के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को सचेत व जागरूक किया। जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नुक्कड़ नाटक आदि विधाओं से बच्चों द्वारा दिये गये जागरूकता सन्देश की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
नशे के विरूद्ध आयोजित रैली में देव सेण्टेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, पार्थ सारथी पब्लिक स्कूल बहादराबाद, डीपीएस भेल रानीपुर, एचीवर्स होम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, चिल्ड्रन फाउण्डेशन एकेडमी, स्वामी हरिहरानन्द पब्लिक स्कूल कनखल, श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल, बीएम देव पब्लिक स्कूल भूपतवाला, माता वैष्णव देवी पब्लिक स्कूल कनखल, आनन्दमयी सेवा सदन इण्टर कॉलेज मायापुर, एसएमएसडी इण्टर कॉलेज कनखल, दून पब्लिक स्कूल भूपतवाला, जीआईसी भेल रानीपुर, गायत्री विद्यापीठ शान्तिकुंज हरिद्वार, पीबी म्यु. इण्टर कॉलेज मायापुर, डा.हरिराम आर्य इण्टर कालेज मायापुर, तरूण हिमालय इण्टर कालेज टिबरी, जीजीएचएसएस दक्ष कनखल, सरस्वती विद्या मन्दिर मायापुर आदि स्कूलों के बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

रैली, झांकियों के माध्यम से सभी स्कूलों, कॉलेजों के बच्चे लोगों को जागरूक करने वाले नारे-नशे को बन्द करना है, देश को बचाना है। हम सबका एक ही नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा। अलख जगाओ-नशे को दूर भगाओ। नशे की लत-मौत को खत। नशा एक अभिशाप है, इस ज्ञान को फैलाना है, नशे को दूर भगाना है। घर-घर में सबको जगाना है, हमें देश इक नया बनाना है, हो जाये तन्दुरूस्त अब भारत, नशे को दूर भगाना है, लगाते हुये चल रहे थे।
मंच संचालन रेडक्रास सचिव डा.नरेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी कुमार खगेन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री केके गुप्ता, जिला समन्वयक एनएसएस डा.एसपी सिंह, डिप्टी एसपी सुश्री निहारिका सेमवाल, प्रधानाचार्य भल्ला इण्टर कॉलेज कैप्टन ओपी गोनियाल, तहसीलदार रेखा आर्य, बीईओ बहादराबाद एसएस तोमर, एनएसएस प्रभारी त्रिलोक चन्द्र, मेघराज सिंह सहित स्कूल कालेजों के प्रधानाचार्य, अध्यापक तथा सम्बन्धित अधिकारीगण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *