पुलिस ने किया छात्र-छात्राओं को साइबर क्राईम के प्रति जागरूक

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 17 फरवरी। साइबर अपराध की रोकथाम हेतु मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे 15 दिवसीय कार्यक्रम के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस की टीमों ने केंद्रीय विद्यालय सेक्टर 4, इंटर कॉलेज सलेमपुर व आरजू पब्लिक जूनियर हाई स्कूल सलेमपुर में छात्र छात्राओं को साइबर अपराध की जानकारी देते हुए इसकी रोकथाम के सम्बन्ध में जागरूक किया। इस दौरन निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पुलिसकर्मियों ने छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन साईबर ठगी के सम्बन्ध में तत्काल 1930 नम्बर पर सूचना दें।

इस दौरान उपस्थित सभी छात्र छात्राओ, सीनियर सिटीजन व आम लोगो को ’उत्तराखण्ड पुलिस एप’ के फायदे भी बताये गये तथा एप को डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति एप्प, साइबर शिकायत, घरेलू नौकर, किरायेदार सत्यापन व घर बैठे ई- एफआईआर दर्ज कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। पुलिस टीम में एसएचओ विजय सिंह, एसएसआई नितिन चैहान, एसआई मनोज नौटियाल, एसआई मनोज कुमार, एसआई प्रियंका इजराल व अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *