तनवीर
हरिद्वार, 9 जून। बीती रात रायसी मिल तिराहा कट के पास बीपीसीएल तेल टैंकर के चालक व एक कार सवार युवकों के बीच गाड़ी आगे पीछे करने को लेकर हुए झगड़े के मामले में कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने कार चालक का एमवी एक्ट मे चालान कर दिया। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा और हुड़दंग करने पर दोनों पक्षों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। बीती रात रायसी मिल तिराहा कट के पास तेल टैंकर व कार सवार युवकों के बीच मारपीट हो गयी थी। विवाद के बाद कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया था।
सूचना मिलने पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने उक्त कार को हरिलोक तिराहे पर रोक लिया। इसके बाद दोनों पक्षों को पूछताछ हेतु थाने लाया गया। कार चालक का एमवी एक्ट की धाराओं में चालान किया गया और पब्लिक प्लेस में झगड़ा व हुडदंग करने वाले युवकों के खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की गई। पुलिस ने भविष्य में विवाद करने पर दोनों पक्षों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।