प्रदीप चौहान बने भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष

Politics
Spread the love

गौरव रसिक


हरिद्वार, 29 नवम्बर। भैरव सेना संगठन के संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदीप चौहान को जिला अध्यक्ष एवं दीपक चौहान को जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है। सुभाष नगर स्थित त्रिमूर्ति मंदिर में आयोजित संगठन की बैठक के दौरान पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा करते हुए मोहित चौहान ने कहा कि भैरव सेना संगठन हिंदुओं की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। सनातन धर्म पर कुठाराघात करके क्षति पहुंचाने की कोशिश नाकाम करने के लिए समस्त हिंदू समाज को संगठित होने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी हिंदू समाज में एकता व एकजुटता की भावना उत्पन्न करने के लिए कार्य करें। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है। युवाओं से समाज को बेहद उम्मीदें है। युवा ही राष्ट्र को उन्नति के शिखर तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं हमेशा से ही सक्रिय रूप से काम किया जाएगा।

किसी का भी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवा पीढ़ी को धार्मिक रीति रिवाजों हिंदू संस्कृति से अवगत कराने के लिए प्रत्येक पदाधिकारी को अपना योगदान देना चाहिए। संत महापुरुषों के सानिध्य में संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संरक्षक प्रेमचंद सैनी, समाजसेवी डा.विशाल गर्ग, स्वामी वित्तल गिरी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए हिंदू हितों की रक्षा के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया। प्रेमचंद सैनी एवं डा.विशाल गर्ग ने कहा कि हिंदू हितों के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट कर अभियान चलाएं। युवा वर्ग को हिंदू संस्कृति से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभानी चाहिए। प्रत्येक युवा देश भक्ति का जज्बा हो।

उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखण्ड में हिंदू संस्कृति एवं धर्म के प्रति जनचेतना अभियान भी पदाधिकारियों को चलाना चाहिए।

बैठक में सुमित कश्यप, सोनू राज उपाध्याय, दीपक चौहान, उदित भारद्वाज, पारुल उपाध्याय, आकाश मिश्रा, सुमित कश्यप, दीपक राजपूत, जयंत ठाकुर, शिवम शर्मा, मोहित पाठक, हरिओम मिश्रा, शिवम मिश्रा, सरोज कुमार, शैलेंद्र, विनीत, दीपक पंडित, अतुल, विशाल, शिवम, जितेश, शिवकुमार, यशपाल सिंह, अभिषेक तिवारी, राजेश शुक्ला आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *