प्रदेश अध्यक्ष के रोड़ शो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर उड़ायी कोरोना नियमों की धज्जियां-दिनेश वालिया

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक
हरिद्वार, 18 मार्च। किसान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिनेश वालिया ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के रोड़ शो में कोरोना गाइड लाईन की जमकर धज्जियां उड़ायी गयी। रोड़ शो में दो गज की दूरी व मास्क लगाने जैसे नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं हुआ। दिनेश वालिया ने कहा कि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे से भी अनजान बने हुए हैं।

मात्र शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की लोकप्रियता लगातार कम हो रही है। केंद्र एवं राज्य सरकार में चल रही खींचातानी के चलते ही तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बदलना पड़ा। लेकिन मुख्यमंत्री बदलने से भी भाजपा की नीतियों में कोई बदलाव नहीं आया है।

दिनेश वालिया ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों व विपक्षी दल के नेताओं पर नियमों के उल्लंघन पर जमकर मुकद्मे किए गए। लेकिन सत्ता में शामिल भाजपा नेता खुलेआम कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन कर रहे हैं। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार खुलेआम केंद्र की गाइड लाईन का भी पालन नहीं कर रही है। भीड़ एकत्र कर स्वागत की तैयारियों से अंदाजा लगाय जा सकता है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि जनता के हितों में किसी भी प्रकार का योगदान देना ही नहीं चाहते हैं।

नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रोड़ शों में हुए कोरोना नियमों के उल्लंघन का संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दोहरी मानसिकता किसी भी रूप में सहन नहीं की जाएगी। कायदे कानून सबके लिए समान होने चाहिए। रोड़ शो में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उचित दूरी का भी पालन नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *