प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे मुस्लिमों व दलितों को किया गया नजर अंदाज-एडवोकेट राव फरमान

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 24 जुलाई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट राव फरमान अली ने कहा कि हाल ही में जारी प्रदेश कांग्रेस संगठन व कई समितियों का गठन किया गया। लेकिन इसमें कई बड़े मुस्लिम व् दलित नेताओं को नजर अंदाज किया गया। राव फरमान अली ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष हरीश रावत को नियुक्त किया गया। हरीश रावत अपनी कड़ी मेहनत और लगन से राज्य में मुस्लिमों और दलितों को साथ जोड़कर राज्य में वर्ष 2002 में कांग्रेस की सरकार बनाने में कामयाब रहे।

हरीश रावत लगातार जनमानस के संपर्क में रहकर राज्य की भलाई के लिए लगातार संघर्षरत रहे हैं। फलस्वरूप उन्हें उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने राज्य की भलाई के लिए तथा विकास के लिए अनेको योजनाएं बनायी। मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत ने किसानों, मजदूरों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं के लिए कार्य किए। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए दलितों और मुस्लिमों का बहुत अहम रोल रहा है। 70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड राज्य में बहुमत के लिए 36 का आंकड़ा आवश्यक है। जिसमें करीब 22 ऐसी विधानसभा सीटें हैं। जिसमें मुस्लिम व दलित निर्णायक भूमिका में है ।

अकेले हरिद्वार जिले में 11 में से 10 सीटों पर मुस्लिमों और दलितों का दबदबा है तथा निर्णायक भूमिका में है। उधम सिंह नगर में 9 विधानसभा सीटो तथा देहरादून में 3 विधानसभा सीटों पर दलित व मुस्लिम निर्णायक भूमिका में है। ऐसे में जब वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी तथा भीम आर्मी भी राज्य में अपनी दस्तक दे चुकी है। ऐसी स्तिथि में दलितों व मुस्लिमो को नजर अंदाज करना दुर्भाग्यपूर्ण है। दलित और मुस्लिम हरीश रावत को दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। ऐसे समय में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मुस्लिमों व दलितों की कमेटियों में अनदेखी कर आखिरकार क्या संदेश देना चाहती है। राजनीतिज्ञों का मानना है कि मुस्लिम और दलितों की अनदेखी कर राज्य में वर्ष 2022 में कांग्रेस की सरकार लाना नामुमकिन है।

एक कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में केंद्रीय और राज्य कांग्रेस नेतृत्व से अपील है कि कांग्रेस कमेटियों में मुस्लिमों और दलितों को उचित स्थान दिया जाए। ताकि हरीश रावत के नेत्त्व में राज्य में कांग्रेस की सरकार बन सके। एडवोकेट राव फरमान ने राज्य के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह को बनाये जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अमन कुमार, नरेश कुमार, कुशलपाल, राव काशिफ, राव हामिद, आबाद अल्वी, एडवोकेट नासिर, इरफान, निज़ाम पठान, रिजवान खान, दिलशाद खान, एड.राव शाहबाज़ अली, लव कुमार, रुस्तम मलिक, आजाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *