प्रदेश के विकास के लिए संकल्पबद्ध है भाजपा⪫ सिंह

Politics
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 27 जून। भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि भाजपा देश प्रदेश के विकास के प्रति संकल्पबद्ध है। जबकि कांग्रेस सत्ता लोलुप षड़यंत्रकारी पार्टी है। संजय सिंह ने जगजीतपुर स्थित अंबेडकर पार्क में भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने तय किया है कि जगजीतपुर क्षेत्र के प्रत्येक कार्यकर्तां को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़कर डिजिटल इंडिया का पूर्ण लाभ लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार के विकास कार्यों को अपने कार्यकर्ताओं से साझा करेंगे। प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों तक डिजिटल पटल के माध्यम से हर वार्ड के कोने कोने तक पहुंचाएंगे।

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि 25 जून 1975 को देश में आपातकाल इंदिरा गांधी के नेतृत्व में लगा दिया गया था। जबकि देश को तनिक भी इसकी आवश्यकता नहीं थी। स्वर्गीय राज नारायण चुनाव में हार जाने पर अदालत गए वहां इंदिरा गांधी के चुनाव को अदालत ने अवैध घोषित कर दिया।  इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता बचाने के लिए देश को आपातकाल के गर्त में झोंक दिया। आरएसएसएस व जनसंघ के कार्यकर्ताओं को जेलो में ठूंस दिया गया। विरोध में आवाज उठाने वालों को जेल में अनेक प्रकार की यातनाएं दी गई।

इससे पता चलता है कि कांग्रेस सत्ता के लिए कितनी गिर सकती है। उन्होंने केंद्र सरकार के दो बड़े कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि सौभाग्य योजना से गांव गांव में बिजली देने का जो कार्य किया है वह पिछले 70 साल से किसी भी सरकार ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 हजार गांवों को अंधेरे से मुक्त किया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *