युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने के लिए कदम उठाए सरकार-महंत लोकेशदास

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 27 जून। ब्रह्मलीन रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य महाराज के शिष्य महन्त लोकेश दास महाराज ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा देश की रीढ़ है। जिस देश का युवा वर्ग मजबूूत दृढ़ संकल्पित, मजबूूत इरादों वाला होता है। उस देश का भविष्य हमेशा सुखद व स्वर्णिम होता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार तीर्थनगरी में भी नशा बढ़ता जा रहा है। नशा माफिया युवाओं को नशे की लत में धकेल रहे है। तीर्थ नगरी के संत व जनता हाथ पर हाथ रखकर तमाशा देख रही है। महन्त लोकेश दास महाराज ने कहा कि विशेषकर युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है।

नशे के फैलते जाल को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा। नशे के खिलाफ आम जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार को विशेष अभियान आरंभ करना चाहिए। जिससे उत्तराखंड की आने वाली युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। वरना उत्तराखंड का भविष्य नशे की जद में होगा और उत्तराखंड का विकास रुक जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को नशा विरोधी विशेष अभियान चलाने चाहिए। जिससे युवा पीढ़ी को नशे की जद में जाने से रोका जा सके। महन्त लोकेश दास महाराज ने नशा विरोधी अभियान में सभी शिक्षण संस्थानों की सहभागिता का आह्वान करते हुए कहा कि सभी शिक्षण संस्थाओं को सुबह प्रार्थना के समय छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना चाहिए।

महन्त लोकेश दास महाराज ने कहा कि शीघ्र ही युवाओं को साथ लेकर तीर्थ नगरी हरिद्वार व ऋषिकेश में नशा विरोधी व जन जागरूकता अभियान शीघ्र चलाया जाएगा। महंत लोकेश दास महाराज ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि नुक्कड़ नाटकों, गीत-संगीत, संगोष्ठियों, खेल, जन संवाद और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों विशेषकर युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करने का काम करना चाहिए। जिससे उत्तराखंड का भविष्य बचाया जा सके। यदि सरकार जल्द नशे खिलाफ कदम नहीं उठाती है तो वो दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड का युवा नशे की जद में होगा और उत्तराखंड का विकास अंधकारमय होगा।

उन्होंने कहा कि मोबाइल ऐप और टोल फ्री नंबर व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लोक कलाकारों के माध्यम से भी गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव व नशे का विरोध करने का संदेश दिया जाए। इस मौके पर समाजसेवी गुलशन भसीन, महन्त विशाल गोस्वामी, मनोज शर्मा, शुभम वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *